scriptसच्ची घटना पर आधारित पहली सीरियल किलर महिला की कहानी है ‘पोशम पा’, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा | posham pa movie star sayani gupta talk about her dark character | Patrika News

सच्ची घटना पर आधारित पहली सीरियल किलर महिला की कहानी है ‘पोशम पा’, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा

locationमुंबईPublished: Sep 13, 2019 12:58:25 pm

Submitted by:

Riya Jain

सयानी गुप्ता ( sayani gupta ) जल्द ही जी 5 की सीरीज ‘पोशम पा’ ( posham pa ) में नजर आएंगी।

सच्ची घटना पर आधारित पहली सीरियल किलर महिला की कहानी है 'पोशम पा', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा

सच्ची घटना पर आधारित पहली सीरियल किलर महिला की कहानी है ‘पोशम पा’, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा,सच्ची घटना पर आधारित पहली सीरियल किलर महिला की कहानी है ‘पोशम पा’, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा,सच्ची घटना पर आधारित पहली सीरियल किलर महिला की कहानी है ‘पोशम पा’, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा

बॅालीवुड इंडस्ट्री की नई अदाकारा सयानी गुप्ता ( sayani gupta ) ने बहुत कम वक्त में सिनेमाजगत में जगह बना ली है। उन्हें उनके अनोखे किरादारों के लिए पहचाना जाता है। हाल में वह फिल्म ‘आर्टिकल 15’ ( article 15 ) में नजर आई थीं और अब जल्द ही एक्ट्रेस जी 5 की सीरीज ‘पोशम पा’ ( posham pa ) में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह उस पहली सीरियल किलर महिला का किरदार अदा करेंगी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। हाल में सयानी ने इस सीरीज और अपने किरदार के बारे में मीडिया से खास बातचीत की।
4 घंटे में होता था लुक तैयार

फिल्म में अपने अनोखे लुक को लेकर सयानी ने बताया, ‘सुमन दा के दिमाग में मेरे लुक को लेकर कई आइडियास थे। उन्होंने मुझे कुछ तस्वीरें भेजी। उनकी तस्वीरें इतनी अलग थी कि मैंने झट से कह दिया कि अगर यह लुक मुमकिन है तो मैं इसे जरूर अपनाना चाहूंगी। इसके बाद प्रशांत ने मेरे लुक पर काम किया। उसकी पूरी टीम ने पूरे चार घंटे में मेरा ऐसा लुक तैयार किया। मेरे बालों और मेकअप पर साथिया और दिपाली ने काम किया। तो कहा जा सकता है कि इस नए लुक के पीछे 9 लोगों का हाथ है।’
सुमद दा के साथ हमेशा से काम करना चाहती थी

इस किरदार को चुनने के पीछे की वजह बताते हुए सयानी ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं बहुत वक्त से ‘पोशम पा’ के निर्देशक सुमन दा के साथ काम करना चाहती थी लेकिन यह मुमकिन नहीं हो पा रहा था। फाइनली उन्होंने मुझे कॅाल किया और बताया कि यह एक सीरियल किलर, मां और दो बेटियों की कहानी है। मुझे यह काफी दिलचस्प लगा। इसके बाद उन्होंने मुझे कुछ लुक्स की तस्वीरें भेजी। इसमें मैं पहले 17 फिर 22 और फिर 28 साल की दिखूंगी। यह सब मैंने पहले कभी नहीं किया था इसलिए मैं इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी।’
सच्ची घटना पर आधारित पहली सीरियल किलर महिला की कहानी है 'पोशम पा', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा

अबतक 13 फीमेल डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुकी हूं

इस सीरीज में लगभग पूरी लीड कास्ट फीमेल है और इससे पहले की एक सीरीज में भी उन्होंने चार लीड कास्ट के साथ काम किया, इसके पीछे की वजह पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह एक कॅान्शियस डिसीजन नहीं था, सच बताऊं तो मैंने अबतक 13 फीमेल डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। यहां तक की पोशम पा की कहानी भी एक महिला ने लिखी है। मैं यह जानबूझकर नहीं करती लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैं फीमेल करेक्टर्स की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हूं।’

 

सच्ची घटना पर आधारित पहली सीरियल किलर महिला की कहानी है 'पोशम पा', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
रियल लाइफ किरदार पर आधारित है ‘पोशम पा’

‘पोशम पा’ की कहानी में उनका किरदार रियल लाइफ है। इस बारे में पूछे जाने पर सयानी ने बताया,’ सुमन दा ने मुझे उनके बारे में स्क्रिप्ट पढ़ने से पहले ही बता दिया था। जब मैंने उसके बाद स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे खुशी हुई कि सुमन दा ने मुझे उसी किरदार के लिए चुना है। इसलिए भले ही मैंने अपने कैरेक्टर के बारे में ज्यादा नहीं पढ़ा लेकिन मैं क्राइम थ्रिलर और क्रिमिनल साइकोलॅाजी पर आधारित फिल्में देखती रहती हूं। मुझे हमेशा यह जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर लोग कैसे पागलपन में आ जाते हैं जो इस तरह की हरकतें करने लगते हैं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो