scriptमुल्क: प्रतीक बब्बर ने दिया बड़ा बयान, कहा- युवावस्था के दौरान आप आसानी से बहक जाते हैं, मैं खुद भी… | prateek babbar talk about young generation mulk promotion | Patrika News

मुल्क: प्रतीक बब्बर ने दिया बड़ा बयान, कहा- युवावस्था के दौरान आप आसानी से बहक जाते हैं, मैं खुद भी…

Published: Jul 30, 2018 09:08:08 am

Submitted by:

Riya Jain

तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर जनता काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों मुल्क की स्टारकास्ट जमकर फिल्म का प्रोमोशन कर रही है।

prateek babbar talk about young generation mulk promotion

prateek babbar talk about young generation mulk promotion

बॅालीवुड स्टार तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर जनता काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों मुल्क की स्टारकास्ट जमकर फिल्म का प्रोमोशन कर रही है। उसी दौरान आतंकवादी का किरदार निभा रहे अभिनेता प्रतीक बब्बर ने मीडिया संग कई तरह के बड़े मुद्दों को शेयर किया। उनका कहना है कि युवावस्था के दौरान आप आसानी से बहक जाते हैं। मैं बड़े होने के साथ अधिक बुद्धिमान होता जा रहा हूं।

Real & Reel life Sanju with Rishi Kapoor ❤ @neetu54 @duttsanjay . . . #rishikapoor #sanjaydutt #ranbirkapoor #dinnerparty #sanju #movie #bollywood #patrikaentertainment #follow #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जिंदगी के तथ्यों पर बात की। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म में शाहिद नामक मुस्लिम लड़के का किरदार निभाने के लिए अपने निजी जीवन से भी प्रेरणा ली? इस पर प्रतीक ने कहा, ‘किरदार को पर्दे पर उतारने से पहले मैंने इसे अपने दिमाग में बनाया और मैंने अपने निजी जीवन से भी प्रेरणा ली। ‘

चलो जीते हैं’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे बॅालीवुड जगत के दिग्गज सितारे, देखे तस्वीरें…

Prateik babbar

प्रतीक ने बताया, ‘शाहिद का किरदार एक भटके हुए युवक का है, जैसा कि मैं था, लेकिन उसकी वजहें अलग हैं। युवावस्था में अगर आप गलत लोगों से मिल रहे हैं तो आप भटक जाते हैं। आपके दिमाग पर आसानी से बुरा प्रभाव डाला जा सकता है। ‘ उन्होंने युवा आतंकवादियों की दुनिया को जानने के लिए काफी तैयारी की। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे नहीं समझते कि लोगों को मारकर वे अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उनके लिए यह ईश्वर से मिलने का तरीका है। क्या यह करना सही है? वे तार्किक सोच खो देते हैं। मेरे लिए यह किरदार निभाना मुश्किल था, लेकिन चुनौती में मजा आया।’

MONSOON SPL: सवान के इन 10 गानों को सुनके लीजिए चाय की चुस्की का मजा, दिन बनाए खास

Prateik Babbar And Sanya Sagar

गौरतलब है कि फिल्म ‘मुल्क’ एक ऐसे मुस्लिम परिवार की कहानी है जिसका एक सदस्य आतंकवाद में शामिल हो जाता है। समाज में हर तरफ से उठती उंगलियों की चुभन झेलते बनारस के एक मोहल्ले में रहने वाले इस परिवार की जद्दोजहद और खुद पर लगे देशद्रोही के दाग को धोने के संघर्ष की कहानी है यह फिल्म। इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, रजत कपूर, और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो