script‘मुल्क’ की सफलता से फूले नहीं समा रहे प्रतीक बब्बर, सिनेमा को लेकर कह डाली ये बड़ी बात… | Patrika News
बॉलीवुड

‘मुल्क’ की सफलता से फूले नहीं समा रहे प्रतीक बब्बर, सिनेमा को लेकर कह डाली ये बड़ी बात…

4 Photos
6 years ago
1/4

फिल्म 'मुल्क' करने के बाद अभिनता प्रतीक बब्बर का कहना है कि वह ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जो न सिर्फ व्यावसायिक हों, बल्कि उनमें समाज में बदलाव लाने की क्षमता भी हो। उन्होंने हाल ही में मेडिकल क्राइम सीरीज 'क्यू वार्ड' को साइन किया है। इसकी कहानी चार ईमानदार चिकित्सकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सिस्टम में मौजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं।

2/4

प्रतीक ने मीडिया से एक बातचीत के दौरान कहा, 'यह रहस्य से भरपूर ड्रामा है और एक ऐसी अवधारणा है जिसे पहले कभी भारतीय मनोरंजन में नहीं दिखाया गया। कई बार मैंने देखा है कि मेडिसिन की दुनिया में नैतिकता कैसे भुला दी जाती है और लालच अपने कर्तव्य को पूरा करने वाले पेशेवर चिकित्सकों के रास्ते में आ जाता है और यही कारण है कि मैंने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने का फैसला किया।'

3/4

अभिनेता ने कहा, 'भ्रष्टाचार हर जगह मौजूद है, लेकिन यह दिन पर दिन बढ़ रहा है और सिर्फ मध्यवर्गीय और गरीब लोग इसे झेल रहे हैं। 'मुल्क' करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि तेजी से जागरूकता लाने का सिनेमा बेहतरीन माध्यम है और मैं ऐसे प्रोजेक्ट करना चाहूंगा जो न सिर्फ व्यवसायिक व मुख्यधारा से जुड़े हों बल्कि समाज में बदलाव भी लाएं।'

4/4

प्रतीक वेब सीरीज के अलावा नितेश तिवारी की 'छिछोरे' में भी नजर आएंगे, जिसमें श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.