scriptPreity Zinta shares pics of twins Jai and Gia post their mundan ceremo | अमेरिका जाकर भी नहीं भूली प्रीति जिंटा हिंदू रीति-रिवाज, बेटा-बेटी का कराया मुंडन, फोटो शेयर कर बोलीं... | Patrika News

अमेरिका जाकर भी नहीं भूली प्रीति जिंटा हिंदू रीति-रिवाज, बेटा-बेटी का कराया मुंडन, फोटो शेयर कर बोलीं...

locationमुंबईPublished: Jul 11, 2023 06:54:37 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

Preity Zinta: प्रीति जिंटा का पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने अपने दोनों बच्चों का मुंडन करवाया है। फोटो के साथ ही जानकारी दी है कि हिंदुओं में यह रिवाज क्यों होता है। लोगों ने उनकी तारीफ की है। बॉबी देओल ने बधाई दी

preity_zinta.jpg
प्रीति जिंटा शादी के बाद अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहती हैं। लेकिन वह अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं और हर त्योहार और मौके की फोटो फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं। अब प्रीति जिंटा ने अपने बेटे जय और बेटी जिया की मुंडन सेरमनी से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.