Surinder Shinda: इस मशहूर सिंगर का निधन, ऑपरेशन के बाद बढ़ा था इनफेक्शन, 64 की उम्र में ली आखिरी सांस
अमृतसरPublished: Jul 26, 2023 01:29:49 pm
Veteran Punjabi singer Surinder Shinda: सुरिंदर शिंदा के निधन से पंजाबी सिनेवर्ल्ड में शोक की लहर है और सेलेब्स के साथ ही साथ फैन्स भी उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Surinder Shinda passes away: पंजाब की सिनेमाई दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई है। बीते लंबे वक्त से मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया है। सुरिंदर शिंदा ने 64 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
सुरिंदर शिंदा के निधन से पंजाबी सिनेवर्ल्ड में शोक की लहर है और सेलेब्स के साथ ही साथ फैन्स भी उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुरिंदर शिंदा ने लुधियाना के डीएमसीएच अस्पताल में आखिरी सांस ली।