Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Pushpa 2: The Rule’ Box Office Collection: सातवें दिन रिकार्ड 1000 करोड़ पहुंचा कलेक्शन, अल्लु अर्जुन का जलवा…

'Pushpa 2' Box Office Collection: रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को फिल्म के सुबह के शो की कमाई ₹6.99 करोड़ रही, जो रविवार के ₹20 करोड़ के मुकाबले काफी कम है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 11, 2024

'Pushpa 2' Day 7 collection: सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने शुरुआती वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने भारत में नेट ₹4.93 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका नेट कलेक्शन ₹1000 करोड़ हो गया है।

सोमवार को दर्ज हुई भारी गिरावट ( Pushpa 2 box office huge collection)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को फिल्म के सुबह के शो की कमाई ₹6.99 करोड़ रही, जो रविवार के ₹20 करोड़ के मुकाबले काफी कम है। हिंदी संस्करण की ऑक्यूपेंसी 22.42% और तेलुगु संस्करण की 23.75% रही। बावजूद इसके, 1 बजे और 6 बजे के विशेष शो ने सोमवार के कलेक्शन में बड़ा योगदान दिया।

भारत में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ( Puspa 2 box office collection in India)

'पुष्पा 2' ने हिंदी बाजार में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सिर्फ 7 दिनों में ₹650.78 करोड़ की कमाई के साथ, यह हिंदी में सबसे तेजी से कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है। इसने यश की 'केजीएफ 2' (₹268 करोड़) और 'बाहुबली 2' (₹247 करोड़) को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, फिल्म ने 'आरआरआर' (₹272 करोड़) और 'काल्कि 2898 एडी' (₹293 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: सीएम ‘Bhajan Lal’ पर भड़के ‘Sonu Nigam’, बोले-आप आया मत करो, देखें Video

ग्लोबल मार्केट में धमाकेदार प्रदर्शन (Break records in global market)

फिल्म ने उत्तर अमेरिका में $9.3 मिलियन (₹77 करोड़) की कमाई की है, जिसमें से तीन दिन के वीकेंड में $4.8 मिलियन शामिल हैं। यह फिल्म वहाँ की बॉक्स ऑफिस चार्ट पर चौथे स्थान पर रही।

दुनिया भर में कलेक्शन पहुंचा ₹1000 करोड़

'पुष्पा 2' ने 38 देशों में रिलीज होकर ₹1000 करोड़ का ग्लोबल ग्रॉस कलेक्शन दर्ज किया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह और आगे जाएगी। फिल्म जल्द ही इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन सकती है, प्रभास की 'काल्कि 2898 एडी' को पछाड़ते हुए।

यह भी पढ़ें

Akshay Kumar की ‘Bhoot Bangla’ फिल्म इस दिन होगी रिलीज, भूतही ‘लालटेन’ और ‘बिल्ली’ देख कांप जाएगा कलेजा