विक्की कौशल का नाम कैटरीना सहित कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है।
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्मों के बजाय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। हरलीन सेठी से ब्रेकअप के बाद विक्की कौशल का नाम कैटरीना सहित कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है। हाल में खबरें आई थीं कि विक्की एक्ट्रेस मालविका मोहनन को डेट कर रहे हैं। बता दें कि मालविका वर्ष 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने विक्की कौशल की लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं
दरअसल, राधिका आप्टे हाल में नेहा धूपिया के चैट शो पर पहुंची थीं। यहां जब राधिका से पूछा गया कि 'किस एक्टर को अपने रिलेशनशिप को खुलकर स्वीकार करना चाहिए?' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा,'मैं एक ऐसी लड़की हूं जिसे गॉसिप के बारे में सबसे आखिर में जानकारी होती है। विक्की कौशल एक खूबसूरत लड़की को डेट कर रहा है और वह बहुत अच्छी भी है, अतः उन्हें खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात करनी चाहिए।'
पिछले दिनों आई खबरों के अनुसार विक्की कौशल और मालविका मोहनन एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। इतना ही नहीं इनके बीच गहरा कनेक्शन भी है। इनके भाई भी ऐ दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। खबरों के अनुसार पिछले कुछ समय से विक्की और मालविका के बीच नजदीकियां भी तेजी के साथ बढ़ी हैं। दोनों अपने काम में भले ही कितने बिजी हों लेकिन विक्की अक्सर लंच या डिनर पर मालविका के साथ देखें जाते हैं।