scriptरेड में नो-नॉनसेंस इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाएंगे अजय देवगन | Raid: Ajay Devgn to play income tax officer in next film | Patrika News

रेड में नो-नॉनसेंस इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाएंगे अजय देवगन

locationमुंबईPublished: Aug 17, 2017 03:57:00 pm

रेड में नो-नॉनसेंस इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाएंगे अजय देवगन….

Ajay Devgn

Ajay Devgn

बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर अजय देवगन जल्द ही फिल्म रेड में नो-नॉनसेंस इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। 80 के दशक में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जो कि देश के ज्ञात सबसे उच्च प्रोफाइल आयकर छापों में से एक हैं। पिंक और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों के लेखकर रितेश शाह लिखित इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता निर्देशित करेंगे, जो कि पूर्व में नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्म बना चुके हैं। देवगन के अपोजिट और अन्य महत्वपूर्ण किरदारों के लिए कास्टिंग चल रही है।

फिल्म की कास्टिंग के बारे में राजकुमार गुप्ता का कहना है, ‘रेड ऐसी एक कहानी है, जिसे बड़े पर्दे पर बताया जाना चाहिए। मैं इस फिल्म में अजय सर, भूषण जी, कुमार जी और अभिषेक के सहयोग के लिए उत्सुक हूं।’

निर्माता भूषण कुमार का कहना है, ‘अजय देवगन शानदार अभिनेता हैं। हमने बादशाहो को प्रोड्यूस किया है और अब इस बात को लेकर खुश हैं कि हम रेड का निर्माण कर रहे हैं। रेड एक कंटेंट ड्रिवन फिल्म है और हम इसके निर्माण को लेकर रोमांचित हैं।’

अभिषेक पाठक का कहना है, ‘निर्माता के तौर पर, हम हमेशा रोमांचित करने वाले मैटेरियल की ओर देखते हैं और यह सब वहां से शुरू होता है और रेड के साथ वह परम्परा आगे बढ़ती है, जो कि हमने अच्छे कंटेंट वाली फिल्में जैसे-स्पेशल छब्बीस और दृश्यम को प्रोड्यूस किया था और रुस्तम, जो कि हमने भारत में वितरित की थी। हम इस फिल्म पर राजकुमार गुप्ता के हमारे सहयोग की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

टी-सीरीज की गुलशन कुमार और पैनारामा स्टूडियोज के प्रोडक्शन प्रस्तुत रेड को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। शूटिंग सितम्बर 2017 में शुरू होगी और फिल्म 20 अप्रेल 2018 को रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो