scriptraima sen birthday special family controversies and movies | सालों तक फिल्मों में आम किरदार निभा रही ये एक्ट्रेस हैं राजघराने की राजकुमारी, जानें कई और दिलचस्प बातें | Patrika News

सालों तक फिल्मों में आम किरदार निभा रही ये एक्ट्रेस हैं राजघराने की राजकुमारी, जानें कई और दिलचस्प बातें

Published: Nov 07, 2022 10:32:12 am

Submitted by:

Riya Jain

अभिनेत्री राइमा सेन ( raima sen ) काफी सालों तक चर्चित एक्ट्रेसेस में गिनी जाती रहीं हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

raimasen-1516697930.jpg

बंगाली और हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री राइमा सेन ( raima sen ) का आज जन्मदिन है। सालों तक चर्चित एक्ट्रेसेस में गिनी जाती रहीं हैं। हालांकि वह बॅालीवुड इंडस्ट्री में कभी अपनी खासा पहचान नहीं बना पाईं। इन दिनों एक्ट्रेस कई वेबसीरीज का हिस्सा बन एक बार फिर वापसी करती दिखाई दे रही हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.