बॉलीवुड

‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’,’3 इडियट्स’ जैसी फिल्में बनाने वाले इस डायरेक्टर ने देखा था एक्टर बनने का ख्वाब,लेकिन…

राजकुमार ने हिंदी सिनेमा में 5 फिल्में बनाई और पांचों ही सुपरहिट रही।

Nov 20, 2022 / 10:46 am

Riya Jain

आज बॅालीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ( rajkumar hirani ) का जन्मदिन है। 3 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड और 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बन चुके अपने नाम कर चुके हैं। राजकुमार ने हिंदी सिनेमा में 5 फिल्में बनाई और पांचों ही सुपरहिट रही। उन्होंने फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ ( munna bhai mbbs ),‘लगे रहो मुन्नाभाई’ ( lage rao munna bhai ), ‘थ्री इडियट्स’ ( 3 idiots ) , ‘पीके’ ( pk ) और ‘संजू’ ( sanju ) जैसी फिल्में बनाई हैं। यह सभी फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं । 20 नवंबर, 1962 को जन्में राजकुमार नागपुर के सिंधी परिवार से हैं। आइए जानते हैं राजकुमार के बारे में कुछ खास बातें।

राजू के नाम पहचाने जाने वाले राजकुमार के पिता सुरेश हिरानी नागपुर में टाइपिंग संस्थान चलाते थे। राजू अपने पिता के साथ टाइपिंग इंस्टीच्यूट चलाते थे। लेकिन वह बचपन से ही एक्टर बनने का ख्वाब भी देखते थे। कुछ समय बाद वह थिएटर में काम करने लगे। वह उस दौरान नाटक लिखने और एक्टिंग का काम किया करते थे। यही समय था जब राजकुमार ने यह तय किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करेंगे। इसके लिए पिता ने ट्रेनिंग लेने की सलाह दी तो फिल्म इंस्टीच्यूट में डायरेक्शन के कोर्स में नहीं बल्कि एडिटिंग में एडमिशन मिल गया। फिर धीरे-धीरे छोटे-मोटे काम करते फिल्में बनाने लगे और कमाई में कई एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया।

 

r.jpg

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू की नेटवर्थ मात्र 5 फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी की कुल संपत्ति करीब 13 सौ करोड़ रुपए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’,’3 इडियट्स’ जैसी फिल्में बनाने वाले इस डायरेक्टर ने देखा था एक्टर बनने का ख्वाब,लेकिन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.