नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2022 05:03:28 pm
Vandana Saini
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' (Monica, O My Darling) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां की आखिरी इच्छा को पूरा नहीं किया।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपने आने वाली फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' (Monica, O My Darling) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें एक्टर हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) के साथ नजर आने वाले हैं। संजय रौट्रे और सरिता पाटिल द्वारा निर्मित ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही ओटीटी लवर्स इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां को याद करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर वीडियो में अपनी मां की आखिरी इच्छा के बारे में बात कर रहे हैं।