— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) August 3, 2022इस मौके पर ये भी पूछा गया कि राखी हाल ही में आदिल की फैमिली से मिली थीं तो क्या शादी की बात हुई। इस पर राखी ने कहा कि वो लोग शादी की बात करने नहीं बल्कि ऐसे ही घूमने फिरने आए थे। हालांकि राखी ने सोचा था कि शादी पर भी बातचीत होगी। फिर क्या था राखी ने मीडिया को कहा कि दिल्ली अभी दूर है।
उन्होंने कहा कि आदिल की एक्स ने हमारी जिंदगी खराब कर दी है। वो आदिल को बार बार फोन करती है। वो आदिल को जान से मारने की धमकी देती है। वो मुझे भी फोन करती है। वो मुझे बताती है कि आदिल उससे अब भी प्यार करता है। इस बात को लेकर हमारा अक्सर झगड़ा हो जाता है।'