एक यूजर ने लिखा कि लगता है शादी में शिरकत होने वाली है। वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि कैंसर जागरूकता या विवाह समारोह।
जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ड्रेस का इवेंट से क्या कनेक्शन है?
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 27, 2022एक ने लिखा- ये क्या बोलती है समझ नहीं आता है। लगता है भांग पीकर निकलती है घर से।
कैंसर इवेंट के लिए राखी सावंत का लुक लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैंसर इवेंट में राखी लहंगा और हैवी जूलरी पहनकर क्यों पहुंचीं।
वहीं राखी सावंत जब कार से बाहर निकल रही थीं तो पपराज़ी ने चिढ़ाते हुए कहा, “क़ुबूल है”। राखी शरमा गईं और भारी ड्रेस के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ये ड्रेस एक बिल्डिंग जितना भारी है।’