scriptअयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बोले रामायण के राम, भक्तों की कोशिश से मिल रहा यह सौभाग्य, एक दिव्य युग का शुभारंभ | Ramayan ram arun govil tweet on ayodhya ram mandir bhumi pujan | Patrika News
बॉलीवुड

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बोले रामायण के राम, भक्तों की कोशिश से मिल रहा यह सौभाग्य, एक दिव्य युग का शुभारंभ

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बोले रामायण के राम, भक्तों की कोशिश से मिल रहा यह सौभाग्य, एक दिव्य युग का शुभारंभ

Aug 04, 2020 / 08:43 pm

Subodh Tripathi

'रामायण' के राम (अरुण गोविल) से यूजर ने पूछा, कोरोना से पीछा कब छूटेगा प्रभू, एक्टर का जवाब हो रहा वायरल

‘रामायण’ के राम (अरुण गोविल) से यूजर ने पूछा, कोरोना से पीछा कब छूटेगा प्रभू, एक्टर का जवाब हो रहा वायरल

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। जिसके चलते तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। यह शुभ अवसर 500 साल के लंबे समय के बाद आ रहा है। इस कारण टीवी पर प्रसारित होने वाले धार्मिक सीरियल रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त की।
अरुण गोविल ने ट्वीट किया है। “अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षो तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजनों और आगे उस लड़ाई को भूमि पूजन तक लेकर आने वाले सभी राम भक्तों को मेरा कोटि-कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें यह दिन देखने का सौभाग्य मिल रहा है, जय श्री राम।”
इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था। “भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है, अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा, जय श्री राम।”
आप सभी को याद है की प्रसिद्ध धार्मिक टीवी सीरियल रामायण में श्रीराम की भूमिका एक्टर अरुण गोविल ने निभाई थी। लॉकडाउन के दौरान फिर से दूरदर्शन सहित अन्य चैनलों पर रामायण सीरियल रीटेलीकास्ट किया गया। जिसके चलते यह शो और इससे जुड़े कलाकार फिर से चर्चा में आए। इस दौरान रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने रामायण सीरियल की शूटिंग के दौरान की यादों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
https://twitter.com/PTI_News?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ZeeNews?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बोले रामायण के राम, भक्तों की कोशिश से मिल रहा यह सौभाग्य, एक दिव्य युग का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो