scriptराणा दग्गुबती की ‘हाथी मेरे साथी’ में कोई सामाजिक संदेश नहीं, समाज को ऐसे आईना दिखाना चाहते हैं स्टार | Rana Daggubati movie Haathi Mere Saathi | Patrika News

राणा दग्गुबती की ‘हाथी मेरे साथी’ में कोई सामाजिक संदेश नहीं, समाज को ऐसे आईना दिखाना चाहते हैं स्टार

locationमुंबईPublished: Feb 14, 2020 06:50:47 pm

अभिनेता राणा दग्गुबती का कहना है कि इन जानवरों के निवास स्थान पर शहरों का विकास हो रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म में वनदेव (उनके किरदार का नाम) आपको सह-अस्तित्व की भावना को सिखाते नजर आएंगे।’

राणा दग्गुबती की 'हाथी मेरे साथी' में कोई सामाजिक संदेश नहीं, समाज को ऐसे आईना दिखाना चाहते हैं स्टार

राणा दग्गुबती की ‘हाथी मेरे साथी’ में कोई सामाजिक संदेश नहीं, समाज को ऐसे आईना दिखाना चाहते हैं स्टार

मुंबई। बाहुबली मूवी से पॉपुलैरिटी के चरम पर पहुंचे साउथ एक्टर राणा दग्गुबती जल्द ही फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में दिखाई देंगे। उनका कहना है कि उनकी यह आगामी फिल्म समाज को आईना दिखाती है। इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है।

राणा दग्गुबती की 'हाथी मेरे साथी' में कोई सामाजिक संदेश नहीं, समाज को ऐसे आईना दिखाना चाहते हैं स्टार

राणा ने फिल्म के पोस्टर और टीजर लॉन्च पर कहा, ‘हम इस फिल्म के माध्यम से कोई सामाजिक संदेश देने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह फिल्म समाज को आईना दिखाती है। यह (मानव अतिक्रमण) देश और दुनिया के कई हिस्सों में हो रहा है। जहां भी कहीं हाथियों का कॉरिडोर है, वहीं नगरीकरण है।’

राणा दग्गुबती की 'हाथी मेरे साथी' में कोई सामाजिक संदेश नहीं, समाज को ऐसे आईना दिखाना चाहते हैं स्टार

स्वाभाविक तौर पर इन जानवरों के निवास स्थान पर शहरों का विकास हो रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म में वनदेव (उनके किरदार का नाम) आपको सह-अस्तित्व की भावना को सिखाते नजर आएंगे।’

इवेंट पर दग्गुबती सहित उनके सह-कलाकार जोया हुसैन, श्रिया पिलगांवकर और फिल्म के निर्देशक प्रभु सोलोमन भी मौजूद थे। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में 2 अप्रैल को रिलीज होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो