scriptतीनों खान का रणवीर और रणबीर ने किया ऐसा बुरा हाल, तोड़ा पिछले 12 साल का रिकॉर्ड | Ranbir kapoor and ranveer beat khan's on box office in 2018 | Patrika News
बॉलीवुड

तीनों खान का रणवीर और रणबीर ने किया ऐसा बुरा हाल, तोड़ा पिछले 12 साल का रिकॉर्ड

तीनों खान के लिए सबसे बड़ा खतरा बनें रणवीर और रणबीर, दी ऐसी बुरी शिकस्त….

मुंबईJan 07, 2019 / 05:57 pm

भूप सिंह

ranbir kapoor

ranbir kapoor

पिछला साल खान्स तिकड़ी के लिए कुछ खास नहीं रहा। साल 2018 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’, आमिर खान की ‘ठग्स आॅफ हिन्दोस्तां’ और शाहरुख खान की ‘जीरो’ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। किसी ने सोचा भी नहीं था साल 2018 खान्स तिकड़ी के लिए ऐसा बुरा साल साबित होगा। पिछले 12 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब तीनों खान में से कोई भी टॉप 3 में जगह नहीं बना पाया। पिछले साल बॉक्स आॅफिस पर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने खान्स को कड़ी टक्कर देते हुए टॉप 3 से बाहर कर दिया।

 

alia bhatt is upset with <a  href=
Ranbir Kapoor see picture leak brahmastra” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/11/18/alia1_3942586-m.jpg”>

साल 2018 तीनों खान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं। इस साल सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ बॉक्स आॅफिस की खिड़की पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। यह फिल्म कुल 166.40 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई। इसके बाद आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग्स आॅफ हिन्दोस्तां’ रिलीज हुई, लेकिन इस फिल्म ने फैन्स को ठगने की बजाय आमिर खान को ही ठग लिया। बड़े बजट की यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर केवल 151.19 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई और हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ से लोगों को काफी उम्मीदे थी। लेकिन ‘जीरो’ने बॉक्स आॅफिस की खिड़की पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख को ही ‘जीरो’ बना दिया। ‘जीरो’ बॉक्स आॅफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के भी संघर्ष करती नजर आई। गौर करने वाली बात यह है कि तीनों खान ने अपनी फिल्मों को ईद, दीपावली और क्रिसमस की छुट्टियों में रिलीज किया, लेकिन फिर भी असफलता ही हाथ लगी।

 

ranveer singh SIMMBA BOX OFFICE COLLECTION DAY 6

पिछले 12 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब तीनों खान ही बॉक्स आॅफिस पर कमाई के मामले में टॉप 3 पर नहीं पहुंच सके। पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ बॉक्स आॅफिस पर सबसे अधिक कमाई करने के मामले में नंबर 1 पोजिशन पर है वहीं दूसरे स्थान पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ और तीसरे स्थान पर हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ है। बता दें कि ‘संजू’ ने कुल 342.53 करोड़, ‘पद्मावत’ ने 302.15 करोड़ और ‘सिंबा’ अब तक 173.15 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। रणवीर सिंह की फिल्म पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर रही हैं।

 

Salman Khans suicide disease know everthing about it birthday special

बता दें कि पहले साल 2006 में भी ऐसा हुआ था जब खान्स तिकड़ी बॉक्स आॅफिस पर सबसे अधिक कमाई करने के मामले में टॉप 3 में जगह नहीं बना पाई थी। साल 2006 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘धूम 2’ 81 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले और दूसरे नंबर पर संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म ‘लगे रहे मुन्ना भाई’ 75 करोड़ और तीसरे नंबर पर ऋतिक की फिल्म ‘कृष’ ने 72 करोड़ रुपए की कमाई की थी। लेकिन इसके बाद 2007 से लेकर 2017 तक तीनों खान में से एक ना एक तो टॉप 3 में रहा ही है।

 

aamir khan reading book of mahabharat photos viral

2017
साल 2017 में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स आॅफिस पर कुल 339.16 करोड़ रुपए की कमाई कर पहले स्थान पर रही।

2016
साल 2016 में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ बॉक्स आॅफिस पर 387.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पहले स्थान पर तो सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ 300.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर दूसरे स्थान पर रही थी।

2015
साल 2015 में सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ 320.34 करोड़ की कमाई कर खूब सुर्खियों में रही थी। इसके बाद दीपावली पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन भायो’ ने 216.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर दूसरे स्थान पर रही थी।

 

katrina kaif christmas day party salman and shahrukh khan photos

2014
साल 2014 में आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ 340.80 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले स्थान पर रही थी। यह 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म रही। इसी साल सलमान की फिल्म ‘किक’ 231.85 करोड़ कमाई के साथ दूसरे और शाहरुख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने 203 करोड़ रुपए कमाई कर तीसरे स्थान पर रही थी।

2013
साल 2013 में आमिर खान की ‘धूम 3’ 284.27 करोड़ के कलेक्शन के साथ पहले स्थान पर तो शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ 227.13 करोड़ रुपए की कमाई कर दूसरे स्थान पर रही थी।

2012
साल 2012 में सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’198.78 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ पहले स्थान पर और उन्हीं की फिल्म ‘दबंग 2’ 155 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

2011
साल 2011 में सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ 148.86 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले स्थान पर तो उन्हीं की फिल्म ‘रेड्डी’ 119.78 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं शाहरुख की फिल्म ‘रा वन’114.29 करोड़ रुपए के साथ तीसरे नंबर पर रही थी।

2010
साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ 138.88 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले स्थान पर रही थी।

2009
साल 2009 में अामिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट’ 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म रही। इस फिल्म में कुल 202.95 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया और कमाई के मामले में नंबर वन पर रही।

2008
साल 2008 में आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ 100 करोड़ क्लब में पहुंची। फिल्म कुल 114 करोड़ रुपए की कमाई कर पहले स्थान पर रही वहीं दूसरे स्थान पर शाहरुख की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’84 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रही।

2007
साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ने 78 करोड़ रुपए की कमाई की। इस साल यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। वहीं शाहरुख की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ 67 करोड़ रुपए की कमाई कर तीसरे स्थान पर रही।

अब इस साल यानी 2019 में खान्स के लिए अपने खोए टॉप 3 स्थान को पाने का बड़ा चैलेंज होगा। अब देखना दिलचस्प होगा क्या खान्स तिकड़ी टॉप 3 में जगह बना पाती नहीं।

Home / Entertainment / Bollywood / तीनों खान का रणवीर और रणबीर ने किया ऐसा बुरा हाल, तोड़ा पिछले 12 साल का रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो