scriptRanbir Kapoor Birthday: रणबीर की 5 फिल्में, जो उनको बनाती हैं खास, एक मैं तो गूंगा-बहरा बनकर जीता दिल |Ranbir Kapoor Birthday Ranbir Kapoor best Films | Patrika News
बॉलीवुड

Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर की 5 फिल्में, जो उनको बनाती हैं खास, एक मैं तो गूंगा-बहरा बनकर जीता दिल

6 Photos
Updated: September 28, 2023 11:31:21 am
1/6

Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर कपूर आज, 28 सिंतबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजकपूर जैसे महान फिल्मी सितारे के घर पैदा हुए रणबीर ने एक्टर के तौर पर काम करते हुए 15 साल हो गए हैं। 15 साल में रणबीर ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें से 5 हमने उनके बर्थडे पर चुनी हैं।

2/6

रणबीर की 'रॉकस्टार' उनकी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म में रणबीर ने जॉर्ड्न का किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों और क्रिटिक दोनों का भरपूर प्यार मिला।

3/6

फिल्म 'बर्फी' में रणबीर कपूर ने गूंगे बहरे शख्स का किरदार निभाया था। रणबीर ने अपने एक्सप्रेशंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म को रणबीर की बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

4/6

रणबीर कपूर को एक्टिंग की दुनिया में जमाने वाली फिल्मों में 'वेक अप सिड' को माना जाता है। फिल्म में अपरिपक्व और लक्ष्यहीन अमीर लड़के सिद्धार्थ मेहरा की भूमिका में रणबीर कपूर ने कमाल तरीके से निभाया है।

5/6

रणबीर कपूर ने फिल्म 'संजू' में एक्टर संजय दत्त का रोल निभाया है। रणबीर ने जिस तरह से आवाज से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक में संजय दत्त को कॉपी किया, वो शानदार है।

6/6

साल 2014 में आई इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल नहीं हो सकी थी। इसके बावजूद रणबीर कपूर की एक्टिंग के लिए ये फिल्म खूब सराही गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.