script

‘संजू’ रिलीज के बाद कानूनी मसले में फंसे रणबीर, इस अनजान महिला ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Published: Jul 21, 2018 05:03:01 pm

Submitted by:

Riya Jain

रणबीर पर 50 लाख का मुकदमा दायर किया गया है।जी हां, रणबीर पर एक महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

ranbir kapoor sued for 50 lakh rs by a women

ranbir kapoor sued for 50 lakh rs by a women

बॉलीवुड के रॅाकस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ हाल में रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॅार्मेंस दी है। अबतक संजू 300 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इसी के साथ अब फिल्म बॉलीवुड की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। पर इससे पहले कि रणबीर इस बात का जश्न मनाते उनपर 50 लाख का मुकदमा दायर किया गया है।

जी हां, रणबीर पर एक महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दरअसल रणबीर पुणे के कल्याणी नगर में स्थित ट्रंप टावर्स में अपने आलीशान अपार्टमेंट को लेकर मुश्‍क‍िल में फंस गए हैं। इस अपार्टमेंट में रहने वाली किराएदार ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए हैं।

Sanju Success Bash… Ranbir Kapoor , Paresh Rawal . . . . #ranbirkapoor #sanjaydutt #sanju #rajkumarhirani #diamirza #anushkasharma #sonamkapoor #karishmatanna #pareshrawal #vickykausha #newrelease #instamovie #patrikaentertainment #bollywood #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

खबरों के मुताबिक रणबीर का इस बिलडिंग में एक 6094 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने लीज पर दिया था। इस लीज का समय 24 महीने तय किया गया था। इतना ही नहीं अपॅार्टमेंट में रह रही शीतल सूर्यवंशी ने लीज के लिए 24 लाख का डिपाजिट कराया था और एग्रीमेंट के मुताबिक पहले 12 महीने के लिए 4 लाख हर महीना और अगले 12 महीने के लिए 4.20 लाख हर महीना तय किया गया।

शीतल इस अपार्टमेंट में अक्टूबर 2016 में शिफ्ट कर गई थीं। लेकिन 11 महीने बाद ही, अगस्त 2017 में शीतल को यह कह कर घर खाली करने को कह दिया गया कि रणबीर यहां शिफ्ट करने वाले हैं। शीतल का कहना है कि रणबीर नी 24 महीने का एग्रीमेंट होने के बावजूद, जल्दी घर खाली करवाकर उनके साथ धोखा किया है। इसी मामले को लेकर उन्होंने पुणे सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है। हालांकि रणबीर ने इन सभी आरोपों कोई गलत बताया है और अदालत में अपनी प्रतिक्रिया दायर की है, जिसमें कहा गया है कि सूर्यवंशी को फ्लैट खाली करने के लिए नहीं कहा गया था। समझौते के एक हिस्‍से में बताता है कि लॉक-इन अवधि 12 महीने तक होगी और लाइसेंसधारक (सूर्यवंशी) उस अवधि से पहले इसे समाप्त नहीं कर सकता है। उसमें यह भी कहा गया है कि अगर सूर्यवंशी 12 महीने से पहले एग्रीमेंट को समाप्त कर देती हैं, तो वह शेष अवधि के लिए किराए का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होंगी। रणबीर की ओर से प्रतिक्रिया आई कि सूर्यवंशी ने अपनी इच्छा पर फ्लैट खाली कर दिया और छोड़ने से पहले 3 महीने का किराया भी नहीं दिया। जिसे बाद में उनकी जमा राशि से काटा गया। अब मामला 28 अगस्त को अगले दिन सुनाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो