scriptRanbir Kapoor took Neetu Kapoor to a restaurant after saving money | जब पैसे बचाकर मां को खाना खिलाने ले गए थे रणबीर कपूर, तोहफा देख हो गई थीं भावुक | Patrika News

जब पैसे बचाकर मां को खाना खिलाने ले गए थे रणबीर कपूर, तोहफा देख हो गई थीं भावुक

locationनई दिल्लीPublished: May 11, 2021 05:57:57 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

मदर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे संग उनकी कैसी बॉन्डिंग है।

Ranbir Kapoor took Neetu Kapoor to a restaurant after saving money
Ranbir Kapoor took Neetu Kapoor to a restaurant after saving money

नई दिल्ली। 9 मई को पूरे देशभर में मदर्स डे मनाया गया। आम से लेकर खास तक सभी बच्चों ने अपनी मां को अलग-अलग अंदाज में मदर्स डे विश किया। बॉलीवुड सेलेब्स में भी मदर्स डे का सेलिब्रेशन देखने को मिला। वहीं इस खास मौके पर गुज़रे जमाने की मशूहर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में कई बातों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पति और एक्टर ऋषि कपूर को भी याद किया। जिसमें उन्होंने बेटे रणबीर कूपर संग ऋषि कपूर की बॉन्डिंग के बारें में बताया। साथ ही दोनों से जुड़ा एक अनसुना किस्सा भी सुनाया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.