scriptRandhir Kapoor ने किया बड़ा खुलासा, Prithviraj Kapoor ने राज कपूर के पिता का रोल निभाने से कर दिया था मना | Randhir Kapoor made a big disclosure about Prithviraj Kapoor | Patrika News

Randhir Kapoor ने किया बड़ा खुलासा, Prithviraj Kapoor ने राज कपूर के पिता का रोल निभाने से कर दिया था मना

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2020 04:47:02 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

दिग्गज कलाकार Randhir Kapoor एक रिएलिटी शो का हिस्सा बनने वहां पर पहुंचे
शो के दौरान किए बड़े खुलासे

Randhir Kapoor made a big disclosure

Randhir Kapoor made a big disclosure

नई दिल्ली। कोरोनाकाल में लगा लॉक डाउन के चलते छोटे पर्दे से लेकर फिल्मों की शूटिंग तक सब ठप्प हो गया था लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुला धीरे-धीरे चहलपहल भी शुरू हो गई। बीते दिनों बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार Randhir Kapoor एक रिएलिटी शो का हिस्सा बनने वहां पर पहुंचे। इस शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बहुत सी बातों का खुलासा किया। दरअसल ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ शो में एक कंटेस्टेंट ने फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का गाना ‘इक राधा, इक मीरा’ को गाया।

गाना सुनकर Randhir Kapoor उन पुरानी यादों में पहुंच गए। इस फिल्म में उन्होंने प्रोड्यूसर की ज़िम्मेदारी निभाई थी, उस दौर को याद करते हुए रणधीर कपूर ने बताया कि, ‘मैं और मेरे दोनों भाई, पिता राज कपूर के साथ दिल्ली एक शादी में गए थे। उसी शादी में रविंद्र जैन ने ऑर्केस्ट्रा में एक गाना ‘इक राधा इक मीरा’ परर्फाम किया था, जो पापा को इतना पसंद आया कि अगले दिन राज कपूर ने उनसे वही गाना दोबारा सुनाने की गुजारिश की।’

25 हजार का चेक साइन करके बन गया प्रोड्यूसर

आगे उन्होंने बताया ‘रविंद्र का यह गाना इतना अच्छा लगा कि मेरे पिता ने मुझे 25,000 रुपए का चेक साइन करके उन्हें देने को कहा, क्योंकि वो इस गाने को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। इस वजह से मैं उस पिक्चर (राम तेरी गंगा मैली) का प्रोड्यूसर बना, क्योंकि वो चेक मैंने दिया था।’

पृथ्वीराज कपूर ने राज कपूर के पिता का रोल करने से कर दिया था मना

रणधीर कपूर ने आगे बताया उनके दादाजी पृथ्वीराज कपूर काफी बड़े कलाकार थे लेकिन फिल्म ‘आवारा’ में उन्होंने राज कपूर के साथ काम करने को मना कर दिया था क्योकि उनका रोल एक पिता का था और वो उस समय फिल्में में हीरों का रोल किया करते थे। ऐसे में एक बाप का रोल निभाने ने उनकी चवि पर भी असर पड़ सकता था इसलिए उन्होने इस रोल को करने से मना कर दिया था।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो