बॉलीवुड

अकाउंट सस्पेंड होने के बाद भड़कीं रंगोली चंदेल, ट्विटर को बताया भारत विरोधी

अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रंगोली (Rangoli Chandel) ने अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्विटर को भारत विरोधी बताया है।

Apr 16, 2020 / 06:42 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात कहने वाली रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) को झटका तब लगा, जब ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया। इससे पहले उन्हें सस्पेंड करने की चेतावनी मिली थी, लेकिन फिर भी न मानने के कारण ट्विटर को ये कदम उठाना पड़ा। अब अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रंगोली ने अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्विटर को भारत विरोधी बताया है।
रंगोली ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा- ‘यह पूरी तरह पक्षपाती कदम है। यह एक अमेरिकन प्लैटफॉर्म है और हम सभी जानते हैं कि यह किस तरह पक्षपात करता है। यह भारत विरोधी है। आप हिंदू देवी-देवताओं, हमारे पीएम और गृहमंत्री को आतंकी कहकर मजाक बना सकते हैं। लेकिन स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों पर पथराव किए जाने के खिलाफ कुछ लिख नहीं सकते। ऐसा करोगे तो आपका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा।’
रंगोली ने आगे कहा कि ‘मैं अपने विचार और दृष्टिकोण से इस तरह के मंच को मजबूत नहीं बनाना चाहती जो पक्षपात करता हो। मैं अपनी बहन की प्रवक्ता हूं और मेरी बहन बहुत बड़ी एक्ट्रेस है। ऐसे में उसके पास अपने फैंस तक पहुंचने के लिए और भी विकल्प हैं। हम पक्षपात करने वाले एक प्लेटफॉर्म को छोड़ भी दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।’
आपको बता दें कि रंगोली ने सस्पेंड से होने से पहले ट्वीट किया था- ‘जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई। जब पुलिस और डॉक्टर्स उसके परिवार को चेक करने गए, तब उनके ऊपर हमला हुआ।’ रंगोली ने आगे लिखा कि मुस्लिमों और फेक सेक्युलर मीडिया को एक लाइन में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। ऐसा करने पर इतिहास नाज़ी कहेगा, लेकिन किसे फर्क पड़ता है। ज़िंदगी फेक इमेज से ज्यादा जरूरी है।’ जिसके बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया।

Home / Entertainment / Bollywood / अकाउंट सस्पेंड होने के बाद भड़कीं रंगोली चंदेल, ट्विटर को बताया भारत विरोधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.