शूट पर जाने से पहले वे रोल की तैयारी एक खास अंदाज में करते थे। दरअसल वे कैरेक्टर में ढलने के लिए अपनी प्लेलिस्ट में फीड फिल्मी और गैरफिल्मी गीत सुनते और इतर भी लगाते थे। कॉस्ट्यूम पहननेे और शूट के लिए सेट्स पर जाने तक म्यूजिक बजता रहता। उनका स्पॉट बॉय भी अपने हाथ में स्पीकर लिए उनके साथ होता था। रणवीर कहते हैं, 'संगीत में हम अपने इमोशंस फील करते हैं। मेरा संगीत में रुझान रहा है और भावनाओं से भीगे संगीत के लिए मैं बड़ा संवेदनशील हूं। मुझे लगता है कि संगीत मेरी भावनाओं को उभारने में मदद करता है। यह मेरी एक्टिंग प्रोसेस का अभिन्न हिस्सा है।'
संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह, दोनों की संगीत को लेकर अक्सर समान सोच रही है। रणवीर शुरू से संगीत का कलेक्शन करते रहे हैं और स्कूल के दिनों से ही उनके पास संगीत का काफी अच्छा कलेक्शन है। इस कलेक्शन में विभिन्न किस्म और विभिन्न कलाकारों के गाने हैं। रणवीर ने बड़ी मेहनत से 'पद्मावती' में अपने कैरेक्टर और उसके इमोशंस को सूट करने वाली प्लेलिस्ट बनाई थी। उनकी प्लेलिस्ट में ज्यादातर फिल्मों के गाने हैं, साथ ही नुसरत फतेह अली खान और हंस जिमर जैसे सिंगर्स के गाने भी हैं।
रणवीर सिंह की किसी किरदार को लेकर दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किरदार की डिमांड के मुताबिक उन्होंने चेस्ट वैक्स नहीं करने का फैसला लिया। अक्सर अपनी फिल्मों में क्लीन चेस्ट लुक में नजर आने वाले रणवीर ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि पीरियड ड्रामा में मॉर्डन एरा की चेस्ट वैक्स जैसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं होती थी। जहां बॉलीवुड स्टार्स चेस्ट हेयर हटाकर अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं वहीं रणवीर उन एक्टर्स में से एक हैं जो किरदार की नव्ज को पकड़कर हुबहू उसी की तरह दिखने की कोशिश में जुट जाते हैं।