'गली बॉय' स्टार रणवीर सिंह इस अवॉर्ड समारोह में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। अपनी इस परफॉर्मेंस से वे जितेन्द्र, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवती और गोविंदा जैसे प्रतिष्ठित डांसिंग सुपरस्टार्स को ट्रिब्यूट करेंगे। अभिनेत्री सारा अली खान भी एक कैबरे डांस के जरिए बॉलीवुड के स्वर्णिम दौर को ताजा करेंगी.....
मुंबई में 13 मार्च को जी सिने अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन होगा। बीते कुछ वर्षों से सितारों से सजे इस अवॉर्ड शो में कुछ बेमिसाल परफॉर्मेंस और यादगार पल देखने को मिले हैं। इस साल भी दर्शकों को एक जबर्दस्त ट्रीट मिलने वाली है। इस शो को सितारें यादगार बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। 'गली बॉय' स्टार रणवीर सिंह इस अवॉर्ड समारोह में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। अपनी इस परफॉर्मेंस से वे जितेन्द्र, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवती और गोविंदा जैसे प्रतिष्ठित डांसिंग सुपरस्टार्स को ट्रिब्यूट करेंगे।
अभिनेत्री सारा अली खान भी एक कैबरे डांस के जरिए बॉलीवुड के स्वर्णिम दौर को ताजा करेंगी। 60 के दशक के स्पेशल कैबरे के इस आधुनिक स्वरूप के लिए सारा अली खान एक शानदार एरियल एक्ट करके मंच पर जादू बिखेरेंगी। सारा का कहना है,'बॉलीवुड के स्वर्णिम दौर में बेहतरीन गानों पर परफॉर्म करना मेरी खुशकिस्मती है। मैं जानती हूं कि हेलन मैम और जीनत जी की खूबसूरती के साथ न्याय करना नामुमकिन होगा, मैं इस बात को लेकर भी उत्साहित हूं कि इस साल जी सिने अवॉर्ड्स के एक स्पेशल एक्ट में मैं उनके गानों पर डांस कर पाउंगी।'
इस अवॉर्ड्स समारोह में वर्ष 2019 में इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार जनता भी अपना सर्वश्रेष्ठ चुनने का मौका दिया जाएगा। इसके अंर्तगत होने वाले व्यूवर्स चॉइस अवॉर्ड्स 2020 के लिए इन श्रेणियों के लिए वोटिंग लाइंस खुल चुकी हैं। बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर मेल, बेस्ट एक्टर फीमेल और सॉन्ग ऑफ द ईयर। वोटों को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों से मिले शानदार रिस्पॉस के बाद इन श्रेणियों के विजेताओं को चुनने के लिए सोशल मीडिया सेंटिमेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। ऑनलाइन वोटिंग के लिए दुनियाभर के दर्शक इन अवॉर्ड्स में हिस्सा ले सकते हैं।