बॉलीवुड

Oscars 2020: बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए सेलेक्ट हुई रणवीर-आलिया की ‘गली बॉय’

भारत की ओर से गली बॉय को 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा जाएगा
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में गली बॉय को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया था

Sep 21, 2019 / 06:53 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ को को ऑस्कर्स 2020 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए सेलेक्ट किया गया है। बता दें इससे पहले ऑस्कर्स में भेजने के लिए कई फिल्मों के नाम पर विचार किया जा रहा था। इसमें उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक, केसरी, बधाई हो, आर्टिकल 15 और अंधाधुन जैसी फिल्मों पर विचार किया जा रहा था। लेकिन अब 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए ‘गली बॉय’ का नाम फाइनल हो चुका है।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।फरहान ने ट्विटर पर लिखा, ‘गली बॉय भारत की तरफ से 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सलेक्ट हुई है। शुक्रिया फिल्म फेडरेशन और बधाई हो जोया, रीमा काटगी, रितेश सिधवानी, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि केकलां, क्या मैं हिप हॉप क्रू।’
ranveer_singh_gully_boy_.jpg
बताते चलें की इससे पहले भी गली बॉय को कई अवॉर्ड्ज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भी ‘गली बॉय’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया था। लेकिन ऑस्कर्स में चुने जाने की खुशी कुछ और ही है।’गली बॉय’ मुंबई के धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि केकलां, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज लीड रोल में थे। वहीं इसके डायरेक्शन की कमान जोया अख्तर के पास थी।

Home / Entertainment / Bollywood / Oscars 2020: बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए सेलेक्ट हुई रणवीर-आलिया की ‘गली बॉय’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.