नई दिल्लीPublished: Jan 20, 2023 03:54:24 pm
Riya Jain
रवीना टंडन ( raveena tandon ) की बेटी राशा थडानी ( rasha thadani ) को निर्देशक अभिषेक कपूर ( Abhishek Kapoor ) अपनी अगली फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं।
इन दिनों बॅालीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स किड्स काफी चर्चाओं में हैं। बीते कुछ दिनों से श्रीदेवी ( sridevi ) की बेटी खुशी कपूर ( khushi kapoor ) , शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की बेटी सुहाना खान ( suhana khan ) और अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की बेटी न्यासा देवगन ( nyasa devgan ) काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। अब रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) की बेटी राशा थडानी ( rasha thadani ) भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक निर्देशक अभिषेक कपूर ( Abhishek Kapoor ) अपनी अगली फिल्म से राशा को इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) अहम रोल निभा रहे हैं। साथ ही इस मूवी में दूसरे लीड के तौर पर अजय और काजोल के भतीजे अमन देवगन ( aman devgan ) नजर आएंगे।