scriptraveena tandon daughter rasha bollywood debut with ajay devgan | बला की खूबसूरत दिखती है रवीना टंडन की बेटी, हाथ लगी ये बड़ी फिल्म! इस सुपरस्टार के साथ आएंगी नजर | Patrika News

बला की खूबसूरत दिखती है रवीना टंडन की बेटी, हाथ लगी ये बड़ी फिल्म! इस सुपरस्टार के साथ आएंगी नजर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2023 03:54:24 pm

Submitted by:

Riya Jain

रवीना टंडन ( raveena tandon ) की बेटी राशा थडानी ( rasha thadani ) को निर्देशक अभिषेक कपूर ( Abhishek Kapoor ) अपनी अगली फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं।

rasshshh.jpg

इन दिनों बॅालीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स किड्स काफी चर्चाओं में हैं। बीते कुछ दिनों से श्रीदेवी ( sridevi ) की बेटी खुशी कपूर ( khushi kapoor ) , शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की बेटी सुहाना खान ( suhana khan ) और अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की बेटी न्यासा देवगन ( nyasa devgan ) काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। अब रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) की बेटी राशा थडानी ( rasha thadani ) भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक निर्देशक अभिषेक कपूर ( Abhishek Kapoor ) अपनी अगली फिल्म से राशा को इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) अहम रोल निभा रहे हैं। साथ ही इस मूवी में दूसरे लीड के तौर पर अजय और काजोल के भतीजे अमन देवगन ( aman devgan ) नजर आएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.