scriptRaveena Tandon reveals acident during shooting Tip Tip Barsa Pani | 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग ने रवीना टंडन को कर दिया था बीमार, 29 साल बाद एक्ट्रेस ने 'लीक' की पर्दे के पीछे की कहानी | Patrika News

'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग ने रवीना टंडन को कर दिया था बीमार, 29 साल बाद एक्ट्रेस ने 'लीक' की पर्दे के पीछे की कहानी

locationमुंबईPublished: Sep 10, 2023 02:47:20 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Raveena Tandon: रवीना टंडन ने 'टिप टिप बरसा' को शूट करते हुए हादसे का जिक्र किया है।

Raveena tondon
रवीना टंडन इन दिनों टीवी पर भी दिखती रहती हैं।
Raveena Tandon: साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' हिन्दी सिनेमा के सबसे हिट सॉन्ग में से एक है। इस गाने ने रवीना टंडन की शोहरत को भी रातोंरात बहुत बढ़ा दिया था। हालांकि इस गाने को शूट करते हुए रवीना बीमार हो गई थीं। जिसके चलते उनको 2 दिन तक बिस्तर पर रहना पड़ा था। रवीना टंडन ने एक टीवी डांस रियलिटी शो में 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग के दौरान हुए हादसे का खुलासा किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.