scriptकादर खान की मौत के 5 दिन बाद रजा मुराद ने खोले उनके ये 3 राज, कहा-उन्हें शराब, सिगरेट और औरतों में… | Raza Murad revealed about Kader Khan personal life | Patrika News

कादर खान की मौत के 5 दिन बाद रजा मुराद ने खोले उनके ये 3 राज, कहा-उन्हें शराब, सिगरेट और औरतों में…

locationमुंबईPublished: Jan 07, 2019 03:31:05 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

कादर खान का जन्‍म अफगान‍िस्‍तान के काबुल में हुआ था। 1970 और 75 के बीच वह स‍िव‍िल इंजीन‍ियर‍िंग के प्रोफेसर थे

Kader Khan raza murad

Kader Khan raza murad

बॉलीवुड Veteran actor Kader Khan के निधन को आज 4 दिन हो गए हैं। लंबी बीमारी के चलते उन्हें कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रृद्धांजिली दी। इसी बीच उनके बेहद करीबी दोस्त और एक्टर रजा मुराद ने भी उनके निधन पर शोक जताया। उन्होंने कादर खान को लेकर कई बातों का खुलासा किया। इस दौरान का रजा मुराद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं कि उन्होंने कादर खान को लेकर क्या कहा…

Raza Murad

कादर खान को सिर्फ तीन चीजों में दिलचस्पी थी:
हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल ने कादर खान के निधन के बाद मुंबई में प्रेयरमीट रखी। इस में रजा मुराद सहित कई लोगों ने शिरकत की। कादर खान और रजा मुराद कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इसी दौरान रजा मुराद ने कादर खान के बारे में कई बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा, ‘कादर खान के जीवन में तीन चीजें महत्वपूर्ण थीं। वो था काम, काम और सिर्फ काम। उनके अंदर कोई बुरी लत नहीं थी। वह न शराब पीते थे, न सिगरेट और न ही उन्हें औरतों में दिलचस्पी थी। वह सिर्फ काम करने आए थे और अपना काम करके चले गए। वह एक कर्म योगी थे।’

Kader Khan

स‍िव‍िल इंजीन‍ियर‍िंग के प्रोफेसर थे कादर खान:
गौरतलब है कि कादर खान का जन्‍म अफगान‍िस्‍तान के काबुल में हुआ था। 1970 और 75 के बीच वह स‍िव‍िल इंजीन‍ियर‍िंग के प्रोफेसर थे और इसी के साथ ही नाटकों में भी काम करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक्‍टर द‍िलीप कुमार से हुई। इसके बाद ही दिलीप कुमार ने उन्हें अपनी अगली फ‍िल्‍म के ल‍िए साइन किया। कादर खान ने बॉलीवुड में कदम फ‍िल्‍म ‘दाग’ से रखा था जिसमें राजेश खन्‍ना लीड रोल में थे। इसमें कादर खान का रोल एक एडवोकेट का था।

ट्रेंडिंग वीडियो