आज हम आपकी उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं. ये किस्सा आरडी बर्मन के साथ-साथ सिंगर क्वीन आशा भोसले (Asha Bhosle) से जुड़ा है. ये किस्सा दोनों के प्यार से जुड़ा है. आरडी बर्मन का जन्म 1939 में हुआ था और साल 1994 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आरडी बर्मन ने सिंगर आशा भोसले से शादी की थी, लेकिन उन्होंने उनसे अपने प्यार का इंजहार काफी लग ढंग से किया था. एक बार अपने इंटरव्यू के दौरान आशा भोसले ने बताया था कि 'उनके पति आरडी बर्मन ने उन्हें सालों तक छुप-छुपकर फूल भेजा करते थे'.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16 में Ashish Chanchlani को लाने के लिए मेर्कस को घिसनी पड़ी रहीं अपनी एड़ियां, कई बार ठुकरा चुके हैं Salman Khan का शो

अपने इंटरव्यू में आशा भोसले ने पंचर दा से जुड़ी एक घटना को याद करते हुए बताया था कि 'मुझे कई दिनों तक एक शख्स द्वारा फूल मिले, लेकिन कभी उसने अपना नाम नहीं बताया. बाद में पता चला कि उसके पीछे आरडी बर्मन थे'. आशा भोसले ने आगे बताया था कि ‘एक बार उन्होंने अंधेरे में एफ्रो-विग पहनकर मुझे डरा दिया. वो मेरी के साथ-साथ बाकियों की भी मिमिक्री किया करते थे. सालों तक उन्होंने मुझे फूल भेजा, लेकिन अपना नाम नहीं पता लगने दिया. एक दिन मजरूह साहब और पंचम की मौजूदगी में जब मेरे पास फूल आए तो मैंने गुस्से में उसे फेंकने के लिए कह दिया'.

आशा भोसले ने आगे बताया था कि ‘मैंने कहा कि कोई मूर्ख मुझ पर अपना गुलाब बर्बाद करता रहता है. ये सुनकर पंचम का मुंह लटक गया और मजरूह साहब ने हंसते हुए कहा, यही वो मूर्ख है जो तुम्हें रोज गुलाब भेजता है.’ बता दें कि आरडी बर्मन की साल 1966 में रीता पटेल से शादी हुई थी, लेकिन साल 1971 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 1980 में उन्होंने आशा भोसले से शादी की, लेकिन कुछ साल बाद ये दोनों भी अलग हो गए. दोनों ने अपने पूरे करियर में एक साथ कई हिट गाने रिकॉर्ड किए और लाइव शो में भी परफॉर्म किया.