scriptकॉल डिटेल में हुआ बड़ा खुलासा, रिया ने सुशांत को किए सिर्फ 142 कॉल, इन दो नंबर पर 1600 से ज्यादा कॉल्स | rhea chakraborty call details only 142 calls to sushant in a year | Patrika News

कॉल डिटेल में हुआ बड़ा खुलासा, रिया ने सुशांत को किए सिर्फ 142 कॉल, इन दो नंबर पर 1600 से ज्यादा कॉल्स

locationमुंबईPublished: Aug 07, 2020 05:46:23 pm

रिया चकव्रर्ती की कॉल डिटेल ( rhea chakraborty call details ) सामने आई जिससे कई बड़े खुलासे हुए हैं। रिया ने अपने सुशांत को सालभर में सिर्फ 142 बार कॉल किया। वहीं ऐसे दो शख्स हैं जिन्हें उन्होंने 1690 बार फोन किया….

Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rjaput ) मामले में प्रवर्तन निदेशालय ‘ईडी’ ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) के खिलाफ मनी लॉन्डिंग ( money laundering case) का केस दर्ज किया था। इस मामले में रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक ( Rhea Chakraborty with her brother shovik ) के साथ शुक्रवार को ईडी ( ED) कार्यलय में उपस्थित हुई। करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ हुई। वहीं सुशांत सुसाइड केस ( Sushant Suicide case ) की जांच अब सीबीआई ( CBI) कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के मोबाइल की कॉल डिटेल (Rhea Chakraborty Mobile Call Details) सामने आई है जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत प्रेमी सुशांत ( Boyfriend Sushant ) को सिर्फ 142 बार फोन किया था, जबकि उनके स्टॉफ से 502 बार कॉल के जरिए बात की थी। वहीं अपने मां से 890 बार और भाई से 800 बार कॉल पर बात की। उन्होंने सुशांत से ज्यादा उनकी सेक्रेटरी के साथ 148 बार बातचीत की। इससे साबित होता है कि रिया, सुशांत सिंह से कम ही बात करती थीं।

rhea chakraborty and sushant singh rajput

केके सिंह ने लगाया था 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही ईडी ने रिया के खिलाफ मनी लॉन्डिंग का केस दर्ज किया था। सुशांत केस की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी, इसके बाद बिहार पुलिस और अब सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है।

 

Sushant Singh Rajput

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने 31 जुलाई को रिया के खिलाफ मनी लॉन्डिंग का केस दर्ज किया था। वहीं रिया के वकील ने ईडी से गुहार लगाई थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक इस मामले ईडी उनसे पूछताछ नहीं करें। मगर ईडी ने उनके एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया है। 12 बजे ईडी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके लिए अपना बयान दर्ज करने के लिए रिया चक्रवर्ती ईडी के सामने पेश हुई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो