scriptइंटरनेशनल हग डे पर खुशियां फैलाने सड़क पर उतरी ऋचा चड्ढा, सभी को लगाया गले और… | Richa Chadha took to the streets of Mumbai with Free Hugs | Patrika News

इंटरनेशनल हग डे पर खुशियां फैलाने सड़क पर उतरी ऋचा चड्ढा, सभी को लगाया गले और…

locationमुंबईPublished: Jan 22, 2020 07:47:17 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

इस दौरान अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने गहरे रंग के चश्मे पहने

Richa chadha

Richa chadha

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। फिल्म और अन्य प्री-प्रोडक्शन कार्य के प्रमोशन में व्यस्त होने के बावजूद, अंतर्राष्ट्रीय हग दिवस पर उन्होंने एक दिलचस्प पहल की कोशिश की। ऐसे समय में जब हम वैश्विक रूप से सामाजिक कारणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही साथ अतिवाद, दोनों में वृद्धि देख रहे हैं, इस अभिनेत्री ने बांद्रा के कार्टर रोड में हैंड-पेंटेड फ्री हग्स ’साइन वाले बोर्ड लेकर घूमने का फैसला किया।

 

इंटरनेशनल हग डे पर खुशियां फैलाने सड़क पर उतरी ऋचा चड्ढा, सभी को लगाया गले और...
इस दौरान अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने गहरे रंग के चश्मे पहने, क्योंकि वे सिर्फ एक नागरिक के रूप में लोगों को गले लगाना चाहती थी, न कि एक सेलिब्रिटी के रूप में। हालांकि, अंततः कुछ प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया, लेकिन उन्होंने अजनबियों और राहगीरों को बेझिझक गले लगाया।

 

इंटरनेशनल हग डे पर खुशियां फैलाने सड़क पर उतरी ऋचा चड्ढा, सभी को लगाया गले और...

इस संबंध में पूछे जाने पर ऋचा ने कहा, ‘दुनिया को ठीक करने के लिए ऐसा करना महत्वपूर्ण है। मैंने नेट पर ऐसे वीडियो देखे हैं और इस नेक विचार का प्रयास करना चाहती हूं। पिछले कुछ हफ्तों की कड़वाहट को देखते हुए आपसी प्रेम और सद्भावना फैलाने के लिए मैंने ‘अंतर्राष्ट्रीय हग दिवस’ का उपयोग किया। ऐसे करने में कहीं कोई नुकसान नहीं है। आप प्रेम से इनकार नहीं कर सकते। मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया, क्योंकि इससे मुझे भी काफी खुशी का एहसास हुआ। मेरा मानना है कि जब हम प्यार कर रहे होते हैं तो हम सबसे ज्यादा खुश होते हैं। मार्टिन लूथर किंग ने कहा था कि अंधेरे को अंधेरे से नहीं भगाया जा सकता, केवल प्रकाश ही ऐसा कर सकता है, मैं बदलाव लाना चाहती थी और पूरी तरह से अजनबी लोगों के साथ प्यार को साझा करना एक बहुत ही सुखद अनुभव था! यह एक अद्भुत आइडिया है और मैं हर साल ऐसा करना चाहती हूं। गले लगाने से उदासीन दिल भी पिघल सकता है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो