नई दिल्ली: अपने अभिनय से कई सालों तक दर्शकों के दिलों में राज करने वाले एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 30 अप्रैल को उन्होंने परिवार वालों के बीच मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके जाने से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को बल्कि उनके फैंस को भी गहरा दुख पहुंचा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर ऋषि कपूर की तस्वीरें और वीडियोज़ अभी भी लोग उनको याद कर शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में फिल्मकार इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने भी ऋषि कपूर को याद किया है।
दरअसल, इम्तियाज अली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ऋषि कपूर का एक डांस वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऋषि कपूर भीड़ के बीच नाचते हुए नजर आ रहे हैं। ऋषि कपूर का यह डांस वीडियो इम्तियाज अली के भाई की शादी का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इम्तियाज अली ने लिखा है- कश्मीर में आरके का बारात डांस।
इससे पहले जब 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हुआ था, तब इम्तियाज ने उन्हें याद करते हुए अपने भाई की शादी से जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'मैंने उन्हें भाई की शादी में कश्मीर इनवाइट किया था। कोई नहीं आया लेकिन वे आए। जब बारात वेन्यु में एंटर हो रही थी तो उन्होंने कहा, तुम लोग पहले जाओ, मैं बाद में आता हूं।'
इम्तियाज अली ने आगे लिखा है, 'मुझे बाद में समझ आया कि वह नहीं चाहते थे कि लोगों का ध्यान दूल्हे से हटकर उनपर जाए। और आज वह चले गए। कुछ बेशकीमती आज अतीत बन गया।' इम्तियाज ने लिखा, 'मुझे लगता है कि अभी भी वहीं हैं और मुस्कुरा रहे हैं। मैं अब भी उस छोटे से समय के बारे में सोच सकता हूं, जो मैं उनके साथ मुस्कुराते हुए बिता सकता था।' आपको बता दें कि ऋषि कपूर 2018 से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। इसके इलाज के लिए वह करीब एक साल पत्नी नीतू के साथ न्यूयॉर्क में भी रहे थे।