scriptRishi Kapoor को पहली बार पर्दे पर लाने के लिए नरगिस ने लगाई थी तरकीब, एक्टर ने खुद किया था खुलासा | Rishi Kapoor died he did his first film shree 420 due to nargis chocol | Patrika News

Rishi Kapoor को पहली बार पर्दे पर लाने के लिए नरगिस ने लगाई थी तरकीब, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

Published: Apr 30, 2020 07:38:48 pm

Submitted by:

Neha Gupta

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कहा दुनिया को अलविदा
ऋषि कपूर को पहली बार पर्दे पर लाई थीं अभिनेत्री नरगिस (Nargis)
फिल्म श्री 420 में पहली बार दिखाई दिए थे ऋषि कपूर

Rishi Kapoor first Film Shree 420

Rishi Kapoor first Film Shree 420

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पूरी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ऋषि कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार थे। वो लगभग 5 दशक से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे। अमूमन लोग ऋषि कपूर की बॉबी (Bobby) को पहली फिल्म मानते हैं जबकि उन्होंने इससे पहले ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। यकीनन बतौर लीड बॉबी फिल्म ऋषि कपूर के करियर की पहली फिल्म थी लेकिन बचपन में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कुछ फिल्मों में काम किया। ऋषि कपूर को पहली बार पर्दे पर लाने का काम अभिनेत्री नरगिस दत्त (Nargis Dutt) ने किया था।

kapoor_1.jpg

ऋषि कपूर तब बहुत छोटे थे, वो मात्र तीन साल के थे और उस दौरान उनसे एक्टिंग करवाना बेहद मुश्किल था। ऋषि कपूर के पिता राज कपूर और नरगिस की फिल्म श्री 420 में वो पहली बार पर्दे पर दिखाई दिए थे। नरगिस ने उन्हें चॉकलेट देकर मनाया था क्योंकि बारिश के सीन में उन्हें अपनी आंखे खुली रखनी थी।

ऋषि कपूर ने एक बार खुद इस बात जिक्र किया था- मुझे कहा गया था कि श्री 420 (Shree 420) में एक शॉट देना है। जब शॉट हो तब हम तीन बच्चें जिसमें मेरे भाई और बहन भी थे जिन्हें बारिश में चलना था। लेकिन जब पानी मुझपे गिरता तो मैं रोने लगता जिसके कारण शूटिंग नहीं हो पा रही थी। फिर नरगिस ने कहा कि अगर तुम शॉट अच्छे से दोगे और अपनी आंखे खुली रखोगे तो तुम्हें मैं चॉकलेट दूंगी। वो मेरी जिंदगी का पहला शॉट था। चॉकलेट के लिए मैंने ऐसा कर लिया था।

rishi_kapoor_16.jpg

बता दें कि ऋषि कपूर फिल्म श्री 420 के हिट गाने प्यार हुआ इकरार हुआ में दिखाई दिए थे। इस गाने में दिखाई देने वाले तीन बच्चों में ऋषि कपूर भी शामिल थे। इसके बाद ऋषि कपूर फिल्म मेरा नाम जोकर में भी नजर आए। उन्होंने अपने पिता राज कपूर का यंग वर्जन का रोल प्ले किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो