नीतू कपूर ने अपने करियक की शुरूआर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. फिल उन्होंने काफी छोटी उम्र में ही अपने फिल्मी सफर की शुरूआत भी कर दी थी. नीतू ने अपने चुलबुल अंदाज और दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था. इसी कम उम्र में नीतू कपूर की लव लाइफ भी शुरू हो चुकी थी. नीतू कपूर ने हाल में एक टीवी रियलिटी शो में अपनी और ऋषि कपूर की लव स्टोरी के बारे में बताया . उन्होंने बताया कि 'वो पहली बार ऋषि कपूर से बॉबी के सेट पर मिली थीं'. नीतू कपूर ने बताया कि 'तब मैं बस 14 या 15 साल की थीं और ऋषि कपूर 21 साल के थे'.

नीतू ने अपनी लव स्टोरी का किस्सा साझा करते हुए बताया कि 'उस दौरान ऋषि कपूर के साथ काम करने के लिए कोई लड़की नहीं थी. सब उनसे उम्र में बड़ी थीं'. वो बताती है कि 'लेकर हम दीवाना दिल' के बाद मुझे खूब काम मिलने लगा था. ऋषि जी के साथ फिर या तो मैं होती थीं या कोई नई लड़की होती थी'. नीतू कपूर ने बताया कि 'उनका बर्ताव बात-बात पर धमकाने का होता था, इससे मुझे चिढ़ होती थी'. नीतू ने बताया कि 'ऋषि कपूर को कभी कोई लड़की पसंद आती थी कभी कोई तो... वो मुझे लड़की को बुलाने के लिए कहते थे'.

नीतू आगे बताती हैं कि 'मैं भी उनकी तरफ से लड़की को फोन करती थी. ये काफी समय तक चलता रहा, फिर एक दिन ऋषि को महसूस हुआ, मुझे ना कोई पसंद नहीं आ रहा है, मुझे तुम पसंद हो, तू बड़ी सिंपल है...फिर वहीं से उनका शुरू हो गया'. उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया कि 'एक फिल्म की शूटिंग के लिए मैं कश्मीर में थी और ऋषि कपूर फिल्म बारुद के लिए पेरिस जा रहे थे. वहां से एक्टर ने मुझे टेलीग्राम भेजा था, जिसमें लिखा था...सिखनि याद आई... इसके बाद उन्होंने हर किसी को टेलीग्राम दिखाया था'.