फ़िल्म शर्माजी नमकीन के साथ ही ऋषि कपूर को लेकर एक पुराना के सभी वायरल हो रहा हैं। यह क़िस्सा 70 के दशक का है जब ऋषि ने डिंपल कपाड़िया के साथ फ़िल्म बॉबी की थी। बता दें कि इस फ़िल्म में ऋषि ने डिंपल के साथ काम किया था जिसके बाद ऋषि कपूर को डिंपल से मोहब्बत हो गया था।
बता दें कि ऋषि कपूर को डिंपल से इस क़दर मोहब्बत हो गया था कि वह उनसे शादी करना चाहते थे हालाँकि उनके पिता राज कपूर इस बात को लेकर राज़ी नहीं थे। इसी वजह से ऋषि कपूर को अपना मन मारना पड़ा था। बता दें कि राज कपूर के तीन बेटे हैं रणधीर कपूर ऋषि कपूर और राजीव कपूर।

उनके तीनों बेटे में से सिर्फ़ ऋषि कपूर ने ही बॉलीवुड में अच्छा ख़ासा नाम बनाया था। ऋषि कपूर ने अपनी करियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में की हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों को पागल बना दिया था। यह बेहद कम लोग जानते हैं कि ऋषि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया हैं। बता दें कि फ़िल्म बॉबी से वह बतौर लीड रोल इंडस्ट्री में आयी थी और आते ही उन्होंने बॉलीवुड पर अपना क़ब्ज़ा जमा लिया।

आपको बता दें कि फ़िल्म बॉबी ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया के लिए डेब्यू फ़िल्म था। दोनों की डेब्यू काफ़ी ज़्यादा शानदार हुई थी। इस फ़िल्म को दर्शकों की ओर से काफ़ी ज़्यादा प्यार मिला था। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के काफ़ी ज़्यादा क़रीब आ गए थे। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन ऋषि कपूर के पिता इस रिश्ते से ख़ुश नहीं थे। जिसकी वजह से ऋषि कपूर को डिंपल कपाड़िया के साथ रिश्ता तोड़ना पड़ा।