बॉलीवुड

रितेश देशमुख ने डिजिटल क्लासेज ले रहे शिक्षकों को किया सैल्यूट

रितेश ने अपनी बेटे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दूरस्थ शिक्षा इस समय की खास जरूरत है। अपने बच्चों के साथ समय बिताएं।

मुंबईApr 23, 2020 / 07:56 pm

पवन राणा

रितेश देशमुख ने डिजिटल क्लासेज ले रहे शिक्षकों को किया सैल्यूट

मुंबई। लॉकडाउन के चलते देशभर में स्कूल बंद हैं। इस बीच विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई का समय भी हो गया है। लॉकडाउन के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसलिए कई स्कूलों ने अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की हैं। रितेश देशमुख का बेटा भी ऑनलाइन पढ़ाई करता नजर आया।

इस पर एक्टर ने ऑनलाइन एजुकेशन के बारे में विस्तार से बात की है। रितेश ने अपनी बेटे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दूरस्थ शिक्षा इस समय की खास जरूरत है। अपने बच्चों के साथ समय बिताएं। उन पर ध्यान देने से ही बहुत कुछ सीख जाएंगे। देशभर में विभिन्न स्कूलों में डिजिटल शिक्षा में सहयोग दे रहे शिक्षकों को मेरा सैल्यूट।

आपको बता दें फिल्ममेकर फराह खान ने भी अपने तीन बच्चों का वीडियो शेयर किया था जिसमें तीनों बच्चे स्कूल ड्रेस पहनकर ऑनलाइन क्लास के लिए तैयार दिखे। फराह ने भी इस संकट के समय में डिजिटल एजुकेशन पर जोर दिया।

आपको बता दें लोग कोरोना की वजह से लॉकडाउन के चलते देशभर की कई स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की गई है। बच्चे घर बैठे कक्षाएं ले रहे हैं। हालांकि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए इस तरह की सुविधा का प्रबंध अभी तक नहीं हो पाया है। राज्य सरकारें अपने स्तर पर सरकारी विद्यालय के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था करने में जुटी है।

Home / Entertainment / Bollywood / रितेश देशमुख ने डिजिटल क्लासेज ले रहे शिक्षकों को किया सैल्यूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.