scriptरिलीज से पहले फिल्म ‘सांड की आंख’ की हुई Special स्क्रीनिंग, अगर देखने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें उपराष्ट्रपति का Review | Saand ki Aankh Movie Screening for Vice-President M Venkaiah Naidu | Patrika News
बॉलीवुड

रिलीज से पहले फिल्म ‘सांड की आंख’ की हुई Special स्क्रीनिंग, अगर देखने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें उपराष्ट्रपति का Review

फिल्म ‘Saand ki Aankh’ की हुई First स्क्रीनिंग, अगर देखने जा रहे हैं Movie तो जरूर पढ़ें Vice President M. Venkaiah Naidu का Review..

Oct 07, 2019 / 12:59 pm

rohit sharma

sand_ki_aankh
शूटर दादी के जीवन पर आधारित फिल्म सांड की आंख की पहली स्क्रीनिंग रिलीज ( Saand ki Aankh Screening ) से पहले ही हो चुकी है। फिल्म की यह स्क्रीनिंग उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ( Vice President M Venkaiah Naidu ) के घर रखी गई। इस दौरान वेंकैया नायडू ने रियल लाइफ शूटर दादियों के साथ फिल्म की स्टारकास्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) और तासपी पन्नू ( Taapsee Pannu ) से भी मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति नायडू ने पूरे परिवार के साथ मिलकर फिल्म देखी और अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर इसका रिव्यू ( Saand ki Aankh Review ) भी दिया। वेंकैया नायडू ने लिखा, आज उपराष्ट्रपति भवन में हिंदी फिल्म ‘सांड की आंख’ देखी। इस अवसर पर फिल्म के कलाकारों तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर तथा निर्देशक तुषार हीरानंदानी की उपस्थिति हमारे लिए अभिनंदनीय थी।
eghzugqu4aaakbp.jpeg
https://twitter.com/hashtag/SaandKiAankh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उपराष्ट्रपति फिल्म की कहानी को लेकर कहा कि फिल्म महिला शार्पशूटर चंद्रो तोमर तथा प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है। फिल्म सांड की आंख महिला सशक्तिकरण के मार्ग में आने वाली सामाजिक चुनौतियों का वास्तविक चित्रण करती है। फिल्म के लिए मेरी शुभकामनाएं’
https://twitter.com/hashtag/SaandKiAankh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भूमि पेडनेकर ने उपराष्ट्रपति को फिल्म देखने और उसे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि फिल्म को रिलीज होने में लगभग 15 दिन बाकि है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर के बाद एक के बाद एक फिल्म का गाना रिलीज किया जा रहा है। फिल्म सिनेमाघरो में 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Home / Entertainment / Bollywood / रिलीज से पहले फिल्म ‘सांड की आंख’ की हुई Special स्क्रीनिंग, अगर देखने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें उपराष्ट्रपति का Review

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो