scriptsaif ali khan and rani mukharji one of the brust kissing seen | सैफ अली खान ने इस किसिंग सीन को बताया अब तक का सबसे खराब किस | Patrika News

सैफ अली खान ने इस किसिंग सीन को बताया अब तक का सबसे खराब किस

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2021 02:16:33 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

सैफ अली खान को बॉलीवुड का नबाव कहा जाता है। वे अक्सर अपने परिवार को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी उनका बेटा तैमूर चर्चा का विषय होता है तो कभी उनकी बेटी सारा अली खान उन्हें सुर्खियों में ले आती हैं। इस बार चर्चा की वजह खुद सैफ अली खान हैं। चर्चा का विषय है उनका सबसे खराब किसिंग सीन।

saif ali khan and rani mukharji one of the brust kissing seen
सैफ अली खान ने इस किसिंग सीन को बताया अब तक का सबसे खराब किस
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी इन दिनों अपनी फिल्म बंटी और बबली को लेकर चर्चा में हैं। ये दोनों सेलेब्स अपने कास्ट समेत फिल्म के प्रमोशन में पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। इनके प्रमोशन के दौरान कई किस्सें निकलकर सामने आ रहें हैं। जिनमें से एक किस्सा यह भी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.