scriptदेश के इतिहास पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, लोग देने लगे गालियां, एक ने कहा- कोई इतना मूर्ख कैसे… | saif ali khan troll there was no concept of india till britishers came | Patrika News

देश के इतिहास पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, लोग देने लगे गालियां, एक ने कहा- कोई इतना मूर्ख कैसे…

locationमुंबईPublished: Jan 20, 2020 05:21:14 pm

Submitted by:

Riya Jain

एक इंटरव्यू में सैफ ने फिल्म को लेकर कई ऐसी कही जो उन्हीं पर भारी पड़ गई हैं।

देश के इतिहास पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, लोग देने लगे गालियां, एक ने कहा- कोई इतना मूर्ख कैसे...

देश के इतिहास पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, लोग देने लगे गालियां, एक ने कहा- कोई इतना मूर्ख कैसे…

अभिनेता अजय देवगन ( ajay devgan ) की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ ( tanhaji : the unsung warrior ) इस साल की पहली सुपरहिट फिल्मों में से एक बन चुकी है। मूवी में एक्टर सैफ अली खान ( saif ali khan ) और काजोल ( kajol ) ने भी लीड किरदार अदा किया। लेकिन रविवार को एक इंटरव्यू में सैफ ने फिल्म को लेकर कई ऐसी कही जो उन्हीं पर भारी पड़ गई हैं।

 

देश के इतिहास पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, लोगों देने लगे गालियां, एक ने कहा- कोई इतना मूर्ख कैसे...

एक्टर का मानना है कि तानाजी में जो दिखाया गया है, वह इतिहास का हिस्सा नहीं है। उन्होंने ऐतिहासित तथ्यों से छेड़छाड़ को गलत बताते हुए कहा इस फिल्म में मेरा रोल दिलचस्प था और कुछ वजहों से मैं स्टैंड नहीं ले पाया, हो सकता है कि अगली बार करूं।

देश के इतिहास पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, लोगों देने लगे गालियां, एक ने कहा- कोई इतना मूर्ख कैसे...
https://twitter.com/hashtag/SaifAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

साथ ही सैफ ने यह भी कहा कि अग्रेजों के आने से पहले भारत का कोई अस्तित्व नहीं था। उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर स्टार ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। यूजर उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/SaifAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SaifAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SaifAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
देश के इतिहास पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, लोगों देने लगे गालियां, एक ने कहा- कोई इतना मूर्ख कैसे...

सैफ ने यह भी कहा कि हम सेक्युलरिज्म से दूर जा रहे हैं। उनका मानना है कि देश के लोग इसके लिए स्टैंड नहीं ले रहे। अगर लोग किसी चीज का विरोध करेंगे तो उन्हें पीटा जा रहा है, वहीं अगर कोई एक्टर स्टैंड लेता है तो उसकी फिल्म पर इसका असर पड़ता है। यही कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग पॉलिटिकल कॉमेंट करने से बचने लगे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो