इस बात को लेकर अनुपम खेर ने मार दिया था जर्नलिस्ट को थप्पड़, सलमान खान ने कहा - 'अच्छा किया...'
Published: Jan 17, 2023 01:06:35 pm
अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर में नॉमिनेशन के लिए चुना गया है। मगर इन दिनों अनुपम खेर अपने एक पुराने इंसिडेंट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो काफी वायरल हो रही है। यह वीडियो तब की है जब अनुपम खेर ने एक पत्रकार को थप्पड़ मार दिया था और पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके सपोर्ट में खड़ी हो गई थी।


Salman Khan and Sanjay Dutt supported Anupam Kher when he slapped a journalist
90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री आज के वक्त से अलग हुआ करती थी। इस दौर में बॉलीवुड काफी उथल-पुथल से भरा हुआ था। इस दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अंडरवर्ल्ड के दबदबे और मीडिया की मनमानी से जुड़े कई किस्से सामने आते रहे हैं। इसी दौर में एक वक्त ऐसा था जब बॉलीवुड के कई सितारों ने मीडिया को बॉयकॉट करने का फैसला किया था, क्योंकि कई स्टार्स से जुड़े फेक न्यूज फिल्मी मैगजीन में छपते रहते थे। मीडिया से फिल्मी सितारे परेशान हो जाया करते थे। इसी दौर में एक्टर अनुपम खेर को लेकर एक खबर छपी थी कि उन्होंने किसी महिला का सेक्सुअल हरासमेंट किया है। अनुपम इस आरोप से इतने आहत हुए थे कि उन्होंने खबर छापने वाले पत्रकार को थप्पड़ ही जड़ दिया था।