scriptसट्टेबाजों के जाल में फंसे सलमान के भाई अरबाज खान, पुलिस ने भेजा समन | salman khan brother arbaaz khan summoned ipl betting scam | Patrika News

सट्टेबाजों के जाल में फंसे सलमान के भाई अरबाज खान, पुलिस ने भेजा समन

Published: Jun 01, 2018 06:42:01 pm

Submitted by:

Amit Singh

सूत्रों के मुताबिक अरबाज से 2 करोड़ 80 लाख रुपए सट्टेबाजी में हार गए थे लेकिन वापस नहीं दे पाए।

arbaz

arbazबुरे फंसे सलमान के भाई अरबाज खान,कबूली IPL में सट्टेबाजी की बात बॉलिवुड एक्टर और डायरेक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बुकी सोनू जालान से अपनी रिश्ते की बात स्वीकार कर ली है। अरबाज ने यह कबूल किया है कि उनका पिछले ५ साल से स्ट्टेबाज सोनू जालान को जानते हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल में सोनू के जरिए सट्टेबाजी की थी और करीब 2.8 करोड़ रुपये हार गए थे। बुकी के सामने बिठाकर हुई पूछताछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज ने सट्टेबाजी की बात कबूल ली है।सूत्रों के अनुसार कुख्यात सोनू जालान के सामने बिठाकर हुई पूछताछ में अरबाज ने यह मान लिया है कि उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में सट्टेबाजी की।आईपीएल सट्टेबाजी में नाम आने के बाद अरबाज खान ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में शनिवार को पहुंचे थे। मामला पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चल रहा था। इतना ही नहीं, इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं। जिसके बाद अरबाज का नाम भी सामने आया था। अब इसी मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है। खबरों के मुताबिक सोनू जालान न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है। बुकी के अंडरवर्ल्ड से भी सम्बंध सोनू के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं।बता दें कि सोनू को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था। कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में बुकी ने अरबाज खान का नाम लिया है। इसलिए पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी। सोनू ने मुंबई के एक और बुकिंग प्रेम तनेजा और अपने बिजनेस पार्टनर जूनियर कोलकाता के साथ मिलकर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच फिक्स किया था। इस मैच को फिक्स करने के लिए तीनों ने श्रीलंका जाकर पिच क्यूरेटर को फिक्स किया था। इस मैच में एक ही दिन में 21 विकेट गिरे थे। सोनू ने 2016 में पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर्स की एक घरेलू मैच को फिक्स बुरे फंसे सलमान के भाई अरबाज खान,कबूली IPL में सट्टेबाजी की बात बॉलिवुड एक्टर और डायरेक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बुकी सोनू जालान से अपनी रिश्ते की बात स्वीकार कर ली है। अरबाज ने यह कबूल किया है कि उनका पिछले ५ साल से स्ट्टेबाज सोनू जालान को जानते हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल में सोनू के जरिए सट्टेबाजी की थी और करीब 2.8 करोड़ रुपये हार गए थे। बुकी के सामने बिठाकर हुई पूछताछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज ने सट्टेबाजी की बात कबूल ली है।सूत्रों के अनुसार कुख्यात सोनू जालान के सामने बिठाकर हुई पूछताछ में अरबाज ने यह मान लिया है कि उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में सट्टेबाजी की।आईपीएल सट्टेबाजी में नाम आने के बाद अरबाज खान ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में शनिवार को पहुंचे थे। मामला पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चल रहा था। इतना ही नहीं, इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं। जिसके बाद अरबाज का नाम भी सामने आया था। अब इसी मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है। खबरों के मुताबिक सोनू जालान न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है। बुकी के अंडरवर्ल्ड से भी सम्बंध सोनू के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं।बता दें कि सोनू को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था। कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में बुकी ने अरबाज खान का नाम लिया है। इसलिए पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी। सोनू ने मुंबई के एक और बुकिंग प्रेम तनेजा और अपने बिजनेस पार्टनर जूनियर कोलकाता के साथ मिलकर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच फिक्स किया था। इस मैच को फिक्स करने के लिए तीनों ने श्रीलंका जाकर पिच क्यूरेटर को फिक्स किया था। इस मैच में एक ही दिन में 21 विकेट गिरे थे। सोनू ने 2016 में पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर्स की एक घरेलू मैच को फिक्स किया था।किया था।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज खान को मुंबई के ठाणे क्राइम ब्रांच ने समन किया है। IPL मैच के दौरान हो रही सट्टेबाजी में जिस बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसने पुलिस पूछताछ में अरबाज खान का नाम लिया है। उसी से सम्बंध के शक में पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए समन भेजा है। सूत्रों के मुताबिक अरबाज से 2 करोड़ 80 लाख रुपए सट्टेबाजी में हार गए थे लेकिन वापस नहीं दे पाए। इसे लेकर सोनू जालान ने अरबाज खान को धमकी भी दी थी। ये बात सोनू जालान ने खुद पुलिस को बताई है। इसी संबंध में पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

 

arbaz

मामला
पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चल रहा था। इतना ही नहीं, इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं। जिसके बाद अरबाज का नाम भी सामने आया था। अब इसी मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है। खबरों के मुताबिक सोनू जालान न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है।

बुकी के अंडरवर्ल्ड से भी सम्बंध

सोनू के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं।बता दें कि सोनू को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था। कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में बुकी ने अरबाज खान का नाम लिया है। इसलिए पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी। सोनू ने मुंबई के एक और बुकिंग प्रेम तनेजा और अपने बिजनेस पार्टनर जूनियर कोलकाता के साथ मिलकर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच फिक्स किया था। इस मैच को फिक्स करने के लिए तीनों ने श्रीलंका जाकर पिच क्यूरेटर को फिक्स किया था। इस मैच में एक ही दिन में 21 विकेट गिरे थे। सोनू ने 2016 में पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर्स की एक घरेलू मैच को फिक्स किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो