scriptSalman Khan Firing Case: सलमान की फैमिली की जान का भूखा है लॉरेंस बिश्नोई, अरबाज खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा | Salman Khan Firing Case lawrence bishnoi hate them arbaaz khan reveal truth | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan Firing Case: सलमान की फैमिली की जान का भूखा है लॉरेंस बिश्नोई, अरबाज खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अरबाज खान के बयान के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान और उनके परिवार को जान से मारने की साजिश रची थी।

मुंबईAug 04, 2024 / 05:42 pm

Vikash Singh

Salman Khan Firing Case: मुंबई के बांद्रा स्थित गैलक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल 2024 को हुई फायरिंग के मामले में सलमान खान के घर के बाहर हुई घटना के बाद से कई संदिग्ध गिरफ्तार किए गए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ कि लॉरेंस बिश्नोई ने 20 लाख रुपये में सलमान खान की जान का सौदा किया था। अब इस मामले में सलमान खान के भाई अरबाज खान का बयान सामने आया है, जिससे कई अहम जानकारियाँ मिली हैं।

जान से मारने की साजिश

अरबाज खान के बयान के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान और उनके परिवार को जान से मारने की साजिश रची थी। 14 अप्रैल को लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने उनके माता-पिता के फ्लैट की तरफ अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस वक्त सलमान खान, उनके माता-पिता और भाई घर में मौजूद थे। फायरिंग की घटना का मकसद साफ था—सलमान खान और उनके परिवार को जान से मारना।
सलमान फैमिली फोटो

पनवेल फार्म हाउस में अवैध तरीके से हुई घुसपैठ

अरबाज खान ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि फायरिंग से पहले, उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो अज्ञात व्यक्तियों ने गलत नाम बताकर अवैध रूप से घुसने की कोशिश की थी। इस घटना की शिकायत तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। यह घटना भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान और उनके परिवार को टारगेट करने की योजना का हिस्सा थी।

लगातार मिल रही हैं धमकियां

अरबाज खान ने अपने बयान में यह भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकी देता रहा है। समय-समय पर, इस गैंग ने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियाँ दी हैं। यह बातें अरबाज खान ने अपने बयान में दर्ज कराई हैं, जो अब न्यूज18 इंडिया के पास है।

खतरनाक है लॉरेंस गैंग

सलमान खान और उनके परिवार को निशाना बनाने की इस साजिश में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अरबाज खान के बयान से यह साफ हो गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इरादा कितना खतरनाक था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके और सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
lawrence bishnoi gang

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Salman Khan Firing Case: सलमान की फैमिली की जान का भूखा है लॉरेंस बिश्नोई, अरबाज खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो