scriptsalman khan surprises fans releases teaser of kisi ka bhai kisi ki jaan song jee rahe the hum with his own voice | किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'जी रहे थे हम' का टीजर हुआ आउट, सलमान ने खुद दी है गाने को आवाज | Patrika News

किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'जी रहे थे हम' का टीजर हुआ आउट, सलमान ने खुद दी है गाने को आवाज

locationनई दिल्लीPublished: Mar 20, 2023 01:41:14 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

Jee Rahe The Hum: इन दिनों बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। अब फिल्म के नए सॉन्ग 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज हो गया है।

salman khan
salman khan
Jee Rahe The Hum: सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का गाना नय्यो लगदा गाना रिलीज किया गया था, जिसके डांस स्टेप को लेकर दबंग खान को खूब ट्रोल किया गया था अब फिल्म के दूसरे गाने 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सलमान खान की पूजा हेगड़े संग जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.