scriptSambhavna Seth told that the hospital did not take care of her father | पिता की मौत के लिए संभावना सेठ ने ठहराया अस्पताल को दोषी, बोलीं- 'हर डॉक्टर नहीं है भगवान' | Patrika News

पिता की मौत के लिए संभावना सेठ ने ठहराया अस्पताल को दोषी, बोलीं- 'हर डॉक्टर नहीं है भगवान'

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2021 11:16:03 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

अभिनेत्री संभावना सेठ ने शनिवार शाम एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में संभावना ने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार अस्पताल को ठहराया है। संभावना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Sambhavna Seth told that the hospital did not take care of her father
Sambhavna Seth told that the hospital did not take care of her father

नई दिल्ली। 8 मई को मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता का देहांत हो गया था। उनके पिता कोरोना से संक्रमित थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके पिता का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। बीते शाम यानी कि शनिवार को संभावना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई है। वीडियो में संभावना अपने पिता को अस्पताल में सही से ट्रीटमेंट ना मिलने पर काफी गुस्सा होती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए संभावना ने अपने पिता की मौत के लिए अस्पताल को दोषी टहराया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.