बॉलीवुड छोड़कर मौलवी से शादी रचाने वाली सना खान बनने जा रहीं मां, निकाह से पहले पति बोलता था बहन
मुंबईPublished: Jun 26, 2023 07:44:59 pm
Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान की मुफ्ती अनस के साथ प्रेम कहानी काफी फिल्मी है, क्योंकि वह अपनी शादी से पहले उन्हें अपनी बहन मानते थे। जानिए उन्होंने एक्ट्रेस को 'निकाह' के लिए कैसे मनाया।


सना खान और मुफ्ती अनस
Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं ‘सना खान’ ने 20 नवंबर साल 2020 को गुजरात के व्यवसायी ‘मुफ्ती अनस सैय्यद’ के साथ शादी के बंधन में बंधी। और अब वह प्रेग्नेंट हैं। जून में इनके बच्चे का जन्म होगा। शादी के बाद सना ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी और अपना झुकाव अपने धर्म की ओर कर लिया। हालांकि, वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को गुप्त रखती हैं, लेकिन फैंस हमेशा उनकी निजी जिंदगी के बारे में दिलचस्प जानकारी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। सना खान ने बिग बॉस से घर-घर अपनी अलग पहचान बनाई थी।