scriptविराट के जीरो पर आउट होेने पर अनुष्का को दोष देने वालों को सानिया मिर्जा ने ऐसे दिया करारा जवाब | Sania Mirza says blame on Anushka Sharma for Virat Kohli zero score | Patrika News

विराट के जीरो पर आउट होेने पर अनुष्का को दोष देने वालों को सानिया मिर्जा ने ऐसे दिया करारा जवाब

Published: Oct 05, 2019 06:35:27 pm

सानिया मिर्जा ( Sania Mirza ) ने कई सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल था कि उनको विश्व कप में पाकिस्तान ( Pakistan ) की हार का कारण बताया गया। इस पर सानिया ने कहा कि, ‘मैं तो वहां की हूं भी नहीं, मेरे पास क्या ताकत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विराट ( Virat Kohli ) के जीरो पर आउट होने पर भी…

विराट के जीरो पर आउट होेने पर अनुष्का को दोष देने वालों को सानिया मिर्जा ने ऐसे दिया करारा जवाब

विराट के जीरो पर आउट होेने पर अनुष्का को दोष देने वालों को सानिया मिर्जा ने ऐसे दिया करारा जवाब

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) काफी लोकप्रिय हैं। दोनों की शादी होने से फैंस एक साथ दोनों को फॉलो करते हैं। लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो विराट के कम रन बनाने या जीरो पर आउट होने का दोष अनुष्का पर मढ़ने में देर नहीं लगाते। इसी सोच पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ( Sania Mirza ) ने प्रहार किया है।

विराट के जीरो पर आउट होेने पर अनुष्का को दोष देने वालों को सानिया मिर्जा ने ऐसे दिया करारा जवाब

इंडिया इॅकोनॉमिक समिट में सानिया ने कई सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल था कि उनको विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team ) की हार का कारण बताया गया। इस पर सानिया ने कहा कि, ‘मैं तो वहां की हूं भी नहीं, मेरे पास क्या ताकत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विराट के जीरो पर आउट होने पर भी अनुष्का को दोष दिया जाता है। उनका विराट के आउट होने से क्या लेना-देना। इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है।

विराट के जीरो पर आउट होेने पर अनुष्का को दोष देने वालों को सानिया मिर्जा ने ऐसे दिया करारा जवाब

सानिया ने इस कार्यक्रम में क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियों को नहीं लेकर जाने के नियम को लेकर भी बात की। सानिया का मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। उनका कहना है कि ये सिद्ध हो चुका है कि जब पुरुष खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और परिवार होते हैं तो बेहतर खेलते हैं। क्योंकि परिवार के साथ होने से वे खुश रहते हैं। खेल से वापस लौटने के बाद वे अच्छा महसूस करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो