scriptजानिए संजय दत्त की हेल्थ अपडेट, पहली चरण की कीमोथेरेपी पूरी | Sanjay Dutt's second chemotherapy cycle to begin next week | Patrika News

जानिए संजय दत्त की हेल्थ अपडेट, पहली चरण की कीमोथेरेपी पूरी

locationमुंबईPublished: Sep 06, 2020 09:17:41 pm

अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay dutt ) इन दिनों फेफड़ों के कैंसर ( lung cencer ) का इलाज करा रहे हैं। उनकी पहली कीमोथेरेपी ( chemotherapy) का चरण खत्म हो गया है। अब अगले सप्ताह कीमोथेरेपी का दूसरा चरण शुरू होगा…..

Sanjay dutt

Sanjay dutt

अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay dutt ) इन दिनों फेफड़ों के कैंसर ( lung cencer ) का इलाज करा रहे हैं। उनकी पहली कीमोथेरेपी ( chemotherapy) का चरण खत्म हो गया है। अब अगले सप्ताह कीमोथेरेपी का दूसरा चरण शुरू होगा। फिलहाल उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, उन्होंने कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए अमरीका का विजा भी ले लिया है। वह इलाज के लिए विदेश जाएंगे या नहीं, अभी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है। काफी हद तक यह कोविड—19 की परिस्थिति पर निर्भर करेगा। संजय को कैंसर की बीमारी का पता तब चला जब उन्होंने सांस फूलने की शिकायत के बाद पिछले महीने खुद को अस्पताल में भर्ती कराया था।

अधरझूल में फिल्में
बात करें संजय दत्त के वर्कफ्रंट की तो उनके पास ‘शमशेरा’, ‘आरआरआर’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी फिल्में हैं। इन फिल्मों को पूरा करने के लिए संजय और निर्माताओं को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हो सकता है फिल्म की रिलीज तक टालनी पड़े।

मान्यता ने लिखी थी इमोशनल पोस्ट
संजय दत्त का परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है और वो मजबूत से उनके साथ खड़े हैं। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अब सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट कर बताया कि वो कैसा महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपनी फोटो शेयर की और लिखा, ‘कभी कभी आपको बस शांत रहना होता है क्योंकि कोई भी शब्द वो बयां नहीं कर सकते जिससे आपका दिमाग और दिल गुजर रहा है।’

मान्यता ने जारी किया था बयान
मालूम हो कि संजय दत्त को कैंसर होने की खबर सामने आने के बाद मान्यता ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था, ‘मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने संजय के जल्द ठीक होने की दुआ की है। हमें इस समय से गुजरने के लिए हिम्मत और दुआओं की जरूरत है। हमारा परिवार पहले बहुत सी मुश्किलों से गुजर चुका है लेकिन मुझे यकीन है कि यह समय भी गुजर जाएगा। संजू के फैंस से मेरी गुजारिश है कि वो अटकलों और अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि प्यार और समर्थन कर हमारी मदद करें।’ इसके साथ उन्होंने कहा था, ‘हम आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं, और हम जानते हैं कि हम हमेशा दूसरी तरफ विजेता बनकर उभरेंगे। हम इस अवसर का उपयोग पॉजिटिविटी फैलाने के लिए करें।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो