संजय दत्त ने की तीन शादीयां, तीसरी को दिखाया 'संजू' में, बेटी त्रिशाला का नहीं एक भी सीन
Published: Jul 02, 2018 02:05:52 pm
संजय दत्त ने की तीन शादीयां, तीसरी को दिखाया 'संजू' में, बेटी त्रिशाला का नहीं एक भी सीन


sanjay dutt wives
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की बहुचर्चित फिल्म संजू 29 जून शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के 37साल के जीवन को दिखाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर संजू की ओपनिंग काफी जबरदस्त रही है। फैंस इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। साथ ही परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि संजू में न ही पहली पत्नी ऋचा शर्मा और दूसरी पत्नी रेहा पिल्लई का भी कहीं जिक्र नहीं हैं। साथ ही संजू की बड़ी बेटी त्रिशाला को भी नहीं दिखाया गया है।