बॉलीवुड

भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करती नजर आईं सारा, नजर आया भाई-बहन का स्टाइलिश लुक

4 Photos
Published: April 22, 2019 02:10:13 pm
1/4

सारा अली खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। हाल में उनकी रिलीज हुई सभी फिल्मों को दर्शकों ने काफी पंसद किया। हाल में वह अपने भाई इब्राहिम के साथ स्पॉट की गई।

2/4

इस मौके पर जहां सारा ने यलो कलर की ड्रेस में नजर आईं तो वहीं इब्राहिम ब्लैक टीशर्ट और ग्रे पेंट में नजर आए

3/4

सारा ने मीडिया को पहले पोज दिए फिर उनका शुक्रिया अदा किया।

4/4

इस मौके पर सारा काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.