scriptsatyajit ray pather panchali in controversy after getting coloured AI | Satyajit Ray की आइकॉनिक फिल्म Pather Panchali को रंगीन बनाने पर मचा विवाद, अनिकेत बेरा ने इस तकनीक पर की बात | Patrika News

Satyajit Ray की आइकॉनिक फिल्म Pather Panchali को रंगीन बनाने पर मचा विवाद, अनिकेत बेरा ने इस तकनीक पर की बात

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2020 04:37:01 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • सत्यजीत रे की चर्चित फिल्म पाथेर पांचाली बनी रंगीन (Satyajit Ray Pather Panchali)
  • कलर्ड फिल्म बनाने पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल (Film Pather Panchali Coloured)
  • अनिकेत बेरा ने ब्लैक एंड फिल्म को बनाया है रंगीन (Aniket Bera Pather Panchali experiment)

Satyajit Ray Pather Panchali Controversy
Satyajit Ray Pather Panchali Controversy

नई दिल्ली | सत्यजीत रे की बेहतरीन क्लासिक पाथेर पांचाली (Satyajit Ray Pather Panchali Controversy) को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छाया हुआ है। पाथेर पांचाली को भारतीय सिनेमा की शानदार फिल्मों (Classical Film Pather Panchali) में से एक माना जाता है। हालांकि इस फिल्म की भारत में काफी आलोचना हुई थी क्योंकि सत्यजीत रे (Satyajit Ray) ने फिल्म के ज़रिए देश की असल तस्वीर सामने रख दी थी लेकिन विदेशों में इसे खूब पसंद किया गया था। फिल्म में भारत की गरीबी को खुलकर दिखाया गया था। अब हाल ही में पाथेर पांचाली की रंगीन क्लिप (Pather Panchali coloured clip) सामने आ गई है जिसको लेकर सवाल उठाया जा रहा है। असिस्टेंट रिसर्च प्रोफेसर और सत्यजीत रे के बहुत बड़े फैन अनिकेत बेरा (Aniket Bera) ने ब्लैक एंड वाइट फिल्म को कलरफुल बना दिया है। उन्होंने इसके माध्यम से सत्यजीत रे के जन्मदिन (Satyajit Ray Tribute) पर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.