Shabana Azmi ने हाल में यूजर्स को ट्विटर पर जवाब दिया।
इन दिनों बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री Shabana Azmi लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। नवरात्रि के मौके पर यूजर्स ने उनके एक पुराने बयान पर उन्हें निशाना बनाया और फेक पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। इसपर अपनी सफाई देने के बाद हाल में शबाना एक और मुद्दे पर यूजर्स से भिड़ती नजर आ रही हैं।
With utmost love and respect to you mam. pic.twitter.com/q3mD6NM7KZ
— Ujjwal Chauhan (@beingujjwal) October 1, 2017
दरअसल, हाल में एक यूजर ने नया फेक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अल्लाह, इंशाअल्लाह और फेयर एंड लवली जैसे शब्द जोड़ दिए।
I have always spoken out against triple talaq as being unjust and unfair.Have also said that bigamy has been banned in more than 28 Islamic countries so why shouldnt a secular country like India ban it . Hve always been targetted by Muslim n Hindu fundamentalists both. Good!
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 9, 2019
इस पुराने ट्वीट के सामने आने के बाद शबाना ने एक और ट्वीट जारी करते हुए कहा,'मैं हमेशा ट्रिपल तलाक के खिलाफ बोलती रही हूं कि यह गलत है। यह भी कहती आई हूं कि दो बीवियां रखने को 28 से अधिक इस्लामिक देशों ने बैन किया हुआ है, तो भारत जैसे एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र में यह बैन क्यों नहीं हुआ। मैं हमेशा मुस्लिमों और कट्टर हिंदूवादियों के निशाने पर रही हूं। अच्छा है।'
वैसे शबाना अकेली ऐसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी नहीं हैं, जिन्हें इन मुद्दों पर ट्रोल किया जाता हो। ऐसे मामलों को लेकर आमिर खान और शाहरुख खान जैसे मशहूर सितारे ट्रोल हो चुके हैं।